UP Weather: यूपी में अगले दो दिन भारी बारिश, कई जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Weather: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. भारी के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वाराणसी में गंगा नदी का पानी नमो घाट तक पहुंच गया है. आज से प्रदेश में बारिश का दौर और तेज हो जाएगा. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. कई जगहों पर बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की ज़रूरत है. बहुत जरूरी हो, तो ही घर से बाहर निकले.

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में आज अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी हैं, पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 17 जुलाई को भी भारी बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी में आज सोनभद्र, चंदौली, मीरजापुर में लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ घनघोर बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है, जबकि आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर प्रयागराज और गाज़ीपुर में भी लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान हैं. इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.

रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, उन्नाव, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती में अनेक स्थानों पर आज बारिश होगा और वज्रपात होने का अनुमान है.

कन्नौज, औरेया, कानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में एक या दो स्थानों पर आज बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This