टैरिफ पॉलिसी से अमेरिका की हुई चांदी-चांदी, 50 अरब डॉलर का बंपर मुनाफा, टक्कर नहीं दे पाया ‘ड्रैगन’

Must Read

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ रणनीति राजस्व के मामले में कारगर साबित हुई है. बता दें कि उनके काम करने के तरीकों को लेकर दुनिया के कई देश के नेताओं ने निंदा भी की, लेकिन ज्यादातर नेताओं ने जवाबी कार्रवाई से परहेज किया. इस दौरान न्यूनतम प्रतिरोध के साथ अमेरिका को लगभग 50 अरब डॉलर का अतिरिक्त कस्टम रेवेन्यू (सीमा शुल्क) प्राप्त हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, फाइनेंशियल टाइम्स के आकलन के मुताबिक, “अमेरिका के व्यापारिक साझेदार बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई करने में विफल रहे हैं.” ऐेसे में ट्रंप जिन पर कभी हमेशा डरकर पीछे हटने का ताना मारा जाता था, अब वह इसका फायदा उठा रहे हैं.

चीन और कनाडा ने की जवाबी कार्रवाई

ट्रंप की तरफ से ट्रेड वॉर को बढ़ावा दिए जाने के बाद से पिछले चार महीनों में केवल चीन और कनाडा ने ही उनके द्वारा लगाए गए वैश्विक शुल्कों के विरुद्ध महत्वपूर्ण जवाबी कदम उठाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें आयात पर न्यूनतम 10 प्रतिशत शुल्क, स्टील और एल्युमीनियम पर 50 प्रतिशत शुल्क और ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत का टैरिफ शामिल है.

अमेरिकी कस्टम रेवेन्यू का रिकॉर्ड में बढ़ोत्‍तरी

इस दौरान अमेरिकी ट्रेजरी के अनुसार, दूसरी तिमाही में अमेरिकी कस्टम रेवेन्यू का रिकॉर्ड बढ़कर 64 बिलियन डॉलर हो गया, जो कि पिछले वर्ष के तुलना के मुताबिक, 47 बिलियन डॉलर अधिक है. ऐसे में ट्रेजरी विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ में तेज़ी आने के कारण जून में कस्टम ड्यूटी कलेक्शन में फिर से वृद्धि हुई है.

सकल आधार पर चौगुना होकर पहुंची 27.2 अरब डॉलर

ऐसे में बजट आंकड़ों के मुतबिक, टैरिफ संघीय सरकार के लिए राजस्व में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बनने लगे हैं और इसके साथ ही जून में कस्टम ड्यूटी नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई, जो सकल आधार पर चौगुना होकर 27.2 अरब डॉलर हो गई. इस दौरान रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की जवाबी कार्रवाई का वित्तीय प्रभाव सीमित रहा है. बता दें कि कनाडा की तरफ से अभी तक दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में की बहरीन के युवराज से मुलाकात, कतर के पीएम के साथ किया भोज

Latest News

Teachers Day 2025 Wishes: अपने शिक्षक के त्याग-समर्पण के लिए ऐसे करें धन्यवाद, भेजें ये संदेश

Teachers Day 2025 Wishes: कहते हैं कि एक अच्छा शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करता है. शिक्षकों के...

More Articles Like This