‘कार में पेट्रोल की जगह…’ ईरानी राष्ट्रपति के साथ हुआ बड़ा खेल, जानें आगे क्या हुआ?

Must Read

Iranian President Car : ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की तबरीज यात्रा के दौरान एक अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई, उनके काफिले में शामिल तीन सरकारी गाड़ि‍यां एक साथ खराब हो गईं. ऐसे में राष्ट्रपति के विशेष निरीक्षक मुस्तफा मोलावी ने बताया कि कि ताकेस्तान शहर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से ईंधन भरवाने के कुछ ही देर बाद सभी वाहन बंद हो गए. बता दें कि गाड़ी खराब होने के बाद आगे की यात्रा उन्हें प्रावइेट टैक्सी लेकर करनी पड़ी.

इस दौरान गाड़ी की जांच करने के बाद पता चला कि ईंधन में पानी मिलाया गया था और इसी कारण गाड़ी में खराबी आई. तभी राष्ट्रपति ने स्थानीय अधिकारियों को बिना सूचना दिए एक निजी टैक्सी से यात्रा पूरी करने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद ईरान में ईंधन की गुणवत्ता और पेट्रोल पंपों पर निगरानी की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए गए.

ईंधन उत्पादन का बढ़ता जा रहा असंतुलन

बता दें कि ईरान में अकसर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं. इसलिए पेट्रोल में मिलावट या मीटर में गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पूर्व तेल मंत्री बिजान जंगानेह ने भी 2021 में बताया था कि हर साल 400 से अधिक पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्‍होंने ये भी बताया कि इसके साथ ही और भी कई समस्‍या है जैसे- जून 2024 में ईरानी मीडिया ने बताया कि देश में ईंधन उत्पादन और मांग के बीच असंतुलन बढ़ता जा रहा है.

ईरान की कई रिफाइनरियों में इसका इस्तेमाल जारी

ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए ईरान पेट्रोकेमिकल-व्युत्पन्न गैसोलीन पर निर्भर है, जिसमें मिथाइल टर्ट-ब्यूटाइल ईथर जैसे रसायनों का इस्तेमाल होता है. बता दें कि MTBE कई देशों में प्रतिबंधित है क्योंकि यह पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना जाता है. इसके बावजूद ईरान की प्रमुख रिफाइनरियों में इसका इस्तेमाल जारी है.

ईंधन गुणवत्ता नहीं की गई कठोर कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, ईरान के तेल उत्पाद वितरण कंपनी (NIOPDC) ने इस बात की पुष्टि के दौरान बताया कि जिस पेट्रोल स्टेशन से ईंधन भरा गया, उस पर पहले भी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोग भी अक्सर इस तरह की मिलावट की शिकायत करते हैं. इसके साथ् ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए वीडियो में पेट्रोल की गुणवत्ता और पंप मीटर में हेराफेरी के प्रमाण देखने को मिलते हैं.

इसे भी पढ़ें :- अनिद्रा हो या मानसिक चिंता, सभी समस्याओं का अंत करता है देवताओं का प्रिय फूल ‘कृष्ण कमल’

Latest News

हिमाचल प्रदेश में आफत बना मानसून, 250 सड़कें बंद, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश तबाही मचा रही है. प्रदेश के कई हिस्‍सों में लगातार हो रही...

More Articles Like This