Delhi Crime: कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आती है, जिसके बारे में लोग ये सोचने को विवश हो जाते हैं कि भला ऐसा कोई कैसे कर सकता है. कुछ इसी तरह की सोचने वाली घटना दिल्ली से सामने आई है. यहां द्वारका इलाके में देवर के प्यार में पागल एक महिला ने करंट देकर अपने पति को खौफनाक मौत दे दी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक की पत्नी और उसके चचेरे देवर को हिरासत में ले लिया है.
ऐसे खुला करण देव की हत्या का राज
13 जुलाई को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना उत्तम नगर स्थित माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पुलिस को मिली थी. मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई थी. पुलिस ने शुरुआत में इसे हादसा माना, लेकिन जब मृतक के छोटे भाई कुणाल देव ने संदेह जताया और कुछ अहम चैट पुलिस को सौंपी, तब पूरा मामला हत्या का निकला.
पति को दी नींद की गोली, करंट देकर मार डाला
पुलिस की जांच में सामने आया कि करण की पत्नी सुष्मिता और उसका प्रेमी राहुल (जो उसका देवर भी है) आपस में प्रेम संबंध में थे. दोनों ने मिलकर करण को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. उन्होंने करण को रात के खाने में 15 नींद की गोलियां दीं और जब वह बेहोश हो गया तो उसे करंट देकर मार डाला. इसके बाद पत्नी ने अपने ससुराल वालों को जानकारी दी कि करण की तबीयत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोबाइल से मिले चैट्स में यह साफ हुआ कि दोनों आरोपी पहले से हत्या की योजना बना रहे थे. उन्होंने गूगल पर नींद की गोलियों से मौत के समय को भी सर्च किया था.
पत्नी ने कबूला अपना गुनाह
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या की सज़ा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान पत्नी ने कबूल किया कि करण अक्सर उसके साथ दुर्व्यवहार करता था, उससे पैसे मांगता था और करवाचौथ से एक दिन पहले उसे थप्पड़ भी मारा था.
डीसीपी अंकित सिंह ने बताया
इस संबंध में द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि, “प्रारंभिक जांच के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है और दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है.” फिलहाल पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है.