Make in India Boost: नए गैलेक्सी जेड फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को देश में मिले रिकॉर्ड 2.1 लाख प्री-ऑर्डर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
शनिवार को जानकारी देते हुए सैमसंग ने बताया कि मेड इन इंडिया सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप7 एफई स्मार्टफोन को भारत में रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर मिले हैं. एक बयान में कंपनी ने कहा, नए लॉन्च हुए 7वीं जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को पहले 48 घंटों में 2,10,000 प्री-ऑर्डर मिले, जिसने पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए और इस वर्ष की शुरुआत में गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए मिले प्री-ऑर्डर्स के लगभग बराबर हो गए.
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क (JB Park) ने कहा, हमारे मेड इन इंडिया फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर्स हमारे इस विश्वास की पुष्टि करते हैं कि युवा भारतीय कंज्यूमर्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को जल्दी अपनाते हैं. गैलेक्सी जेड फोल्ड7 पावरफुल, इमर्सिव, इंटेलिजेंट और पोर्टेबल ऑल इन वन होने के साथ अब तक का हमारा सबसे एडवांस स्मार्टफोन एक्सपीरियंस प्रदान करता है. पार्क ने आगे कहा, नए डिवाइस की सफलता भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को मुख्यधारा में लाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
गैलेक्सी जेड फोल्ड7, अब तक के अपने सबसे पतले और हल्के डिजाइन में रोजमर्रा के इंटरैक्शन को बेहतर बनाने के लिए सटीक इंजीनियरिंग और पावरफुल इंटेलिजेंस का सहज मिश्रण प्रस्तुत करता है. केवल 215 ग्राम वजन के साथ गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा से भी हल्का है. फोल्ड होने पर यह केवल 8.9 मिमी थिक और अनफोल्ड होने पर 4.2 मिमी थिक है. यह एक अल्ट्रा-स्मार्टफोन का बेहतरीन प्रदर्शन और अनुभव प्रदान करता है, साथ ही अनफोल्ड होने पर एक बड़े, ज्यादा इमर्सिव डिस्प्ले के साथ दक्षता और उत्पादकता के नए स्तर को भी छूता है.
मल्टीमॉडल क्षमताओं वाला एक कॉम्पैक्ट एआई फोन, गैलेक्सी जेड फ्लिप7, एक नए फ्लेक्सविंडो द्वारा संचालित है. जेब में रखने लायक छोटा, फिर भी सबसे उपयोगी सहायता प्रदान करने के लिए पावरफुल गैलेक्सी एआई को एक नए एज-टू-एज फ्लेक्सविंडो, एक फ्लैगशिप स्तर के कैमरे और एक अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट और प्रतिष्ठित डिजाइन के साथ जोड़ता है. सहज वॉयस एआई से लेकर बेहतरीन सेल्फी क्षमताओं तक, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 एक स्मार्ट पॉकेट-साइज़्ड साथी है, जो सहज बातचीत और रोजमर्रा की विश्वसनीयता के लिए बनाया गया है. कंपनी ने कहा कि केवल 188 ग्राम वजन और फोल्ड होने पर केवल 13.7 मिमी की थिकनेस वाला, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 अब तक का सबसे पतला गैलेक्सी जेड फ्लिप है.
Latest News

बाबा विश्वनाथ का होगा विशेष श्रृंगार, गौरी शंकर स्वरूप में देंगे दर्शन

Varanasi: श्रावण मास में भक्तों के लिए सोमवार का विशेष महत्व है। बाबा विश्वनाथ का द्वितीय सोमवार को गौरी-शंकर...

More Articles Like This