Meerut: CM योगी बोले- कठिन परिश्रम से कांवड़ ला रहे शिवभक्त, ऐसा कोई काम न करें, जो…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति करने वाले शिवभक्तों के लिए काफी मायने रखती है, लेकिन कुछ लोग लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से यात्रा को बदनाम करने में लगे हुए हैं. कोई इस तरह का कृत्य ना करे, इसलिए कठिन परिश्रम और तप से कांवड़ ला रहे कांवड़िए ऐसा कोई काम ना करें, जो शरारती तत्व इसे मुद्दा बनाएं. रविवार को मोदीपुरम में शोभित विवि के बाहर हाईवे पर लगाए गए मंच से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने के बाद सीएम योगी ने यह बातें कही.

यात्रा के दौरान भक्तों को सावधान रहना चाहिए: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि मेरठ के औघड़नाथ मंदिर से लेकर अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने के बाद शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा पूरी होती है. शिव भक्त हरिद्वार के अलावा अन्य स्थानों से कठिन परिश्रम और तप से गंगाजल ला रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्हें सावधान रहना चाहिए कि कोई उपद्रवी या शरारती तत्व इस यात्रा को बदनाम करने के लिए उनका जल अपवित्र ना करें.

कानून अपने हाथ में ना लें, तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस तरह का कोई मामला होता भी है, तो कानून अपने हाथ में ना लें और तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें. सीएम ने कहा कि उपद्रव करने वालों की उन्हें सब खबर है, सभी उपद्रव की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं. यात्रा के समापन के बाद इन उपद्रवियों की फोटो निकालकर पोस्टर लगाए जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यात्रा में सभी कांवड़िए पुलिस का सहयोग करें

उन्होंने कहा कि यात्रा में सभी कांवड़िए पुलिस का सहयोग करें. यात्रा में हर कोई अपने तरीके से शिवभक्तों की सेवा में लगा हुआ है. आम जनमानस हो, शिविर संचालक हों या प्रशासनिक अधिकारी. शिवभक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. यातायात, सफाई व्यवस्था आदि के लिए पुलिस और सफाई कर्मचारी हाईवे पर लगे हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वे श्रद्धा भाव से बिना उपद्रव किए अपनी यात्रा को संपन्न करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11:49 पर मंच पर पहुंचे और 12:10 पर वहां से रवाना हो गए. उन्होंने 21 मिनट रुकने के दौरान 9 मिनट 20 सेकेंड तक कांवड़ियों को संबोधित किया.

Latest News

धर्मांतरण के नाम पर राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र अब नहीं चलेगा: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की केंद्रीय कानून की मांग

Lucknow: उत्तर प्रदेश में हाल ही में उजागर हुए छांगुर बाबा धर्मांतरण गिरोह और आगरा में ISIS लिंक्ड कन्वर्ज़न...

More Articles Like This