पहली तिमाही में 47% बढ़ा भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात, RMG एक्सपोर्ट में भी दिखा उछाल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
FY25-26 की अप्रैल-जून तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) के दौरान भारत के इलेक्ट्रॉनिक निर्यात (Electronic Export) में 47% की जोरदार वृद्धि हुई है और यह बढ़कर 12.41 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान रेडी-मेड गारमेंट्स (Ready-made garments) के निर्यात में भी करीब 9% का उछाल दर्ज किया गया है. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई. FY26 की पहली तिमाही के दौरान भारतीय इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के निर्यात के लिए अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और चीन शीर्ष तीन प्रमुख गंतव्य बनकर उभरे हैं.
कुल इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में 60.17% की बड़ी हिस्सेदारी के साथ अमेरिका इस सूची में शीर्ष स्थान पर था. यूएई 8.09% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि चीन 3.88% की हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर था. अन्य प्रमुख निर्यात गंतव्यों में नीदरलैंड और जर्मनी शामिल हैं, जिनकी हिस्सेदारी क्रमशः 2.68% और 2.09% है. वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात का बढ़ना वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.
यह एशिया में एक विश्वसनीय और प्रतिस्पर्धी मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में देश के उभरने को भी दर्शाता है. इसके अतिरिक्त, अप्रैल-जून तिमाही में भारत का रेडी-मेड गारमेंट्स (RMG) का निर्यात 8.81% बढ़कर 4.19 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3.85 अरब डॉलर था. अमेरिका भारत के आरएमजी का भी एक प्रमुख खरीदार भी है. अप्रैल-जून तिमाही के दौरान, अमेरिका की कुल आरएमजी निर्यात में हिस्सेदारी 34.11% रही, इसके बाद यूके की 8.81%, यूएई की 7.85%, जर्मनी की 5.51% और स्पेन की 5.29% हिस्सेदारी रही.
अधिकारियों ने बताया कि कुशल श्रमिकों, विविध उत्पाद श्रृंखलाओं और गुणवत्ता व समय पर डिलीवरी के लिए बढ़ती प्रतिष्ठा के कारण भारत का कपड़ा और परिधान उद्योग वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, भारत का आरएमजी निर्यात 10.03% बढ़कर 15.99 अरब डॉलर हो गया, जबकि 2023-24 में यह 14.53 अरब डॉलर था. भारत के समुद्री निर्यात में भी सकारात्मक रुझान देखा गया। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में समुद्री खाद्य निर्यात 19.45% बढ़कर 1.95 अरब डॉलर हो गया.
पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए, समुद्री निर्यात 7.41 अरब डॉलर रहा, जो 4.5% की मामूली वृद्धि दर्शाता है. FY26 की पहली तिमाही में अमेरिका भारतीय समुद्री खाद्य का सबसे बड़ा आयातक रहा और इस दौरान उसकी हिस्सेदारी कुल निर्यात में 37.63% रही है. अन्य महत्वपूर्ण बाजारों में 17.26% के साथ चीन, 6.63% के साथ वियतनाम, 4.47% के साथ जापान और 3.57% के साथ बेल्जियम शामिल थे. अधिकारियों ने समुद्री खाद्य निर्यात में वृद्धि का श्रेय बेहतर कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स, उत्पाद विविधीकरण और वैश्विक गुणवत्ता मानकों के पालन को दिया.
Latest News

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025’ का करेंगे अनावरण

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में ‘राष्ट्रीय सहकारिता नीति...

More Articles Like This