लंदन में भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे पीएम मोदी, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे मौजूद

Must Read

India-Britain : भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर 24 जुलाई को लंदन में हस्ताक्षर किए जाएंगे. बता दें कि इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी होंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों ने व्‍यापार के समझौते पर छह मई को बातचीत पूरी होने की घोषणा की थी.

समझौते में इन उत्पादों के निर्यात को हटाने का प्रस्‍ताव

ऐसे में खबर सामने आयी है कि इस व्यापार समझौते में चमड़ा, जूते और कपड़ा जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात को हटाने का प्रस्ताव है. इसके सा‍थ ही ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों के आयात को सस्ता किया जाएगा. व्‍यापार को लेकर दोनों देशों ने उम्‍मीद जताई है कि 2030 तक दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार दोगुना होकर 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा.

पीएम मोदी के साथ होंगे वाणिज्य मंत्री गोयल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. उनकी इस यात्रा का मकसद व्यापार, निवेश और रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है. इस दौरान एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस यात्रा में पीएम मोदी के साथ वाणिज्य मंत्री भी रहेंगे. बता दें कि समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद इसे लागू होने में लगभग 1 साल लगेगा.

12ें दौर पर संपन्‍न हुई वार्ता

जानकारी के मुताबिक, व्‍यापार को लेकर दोनों पक्षों के बीच वार्ता का 12वां दौर ब्रसेल्स में संपन्न हुआ था. इस दौरान भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ ने आठ वर्ष से अधिक के अंतराल के बाद जून, 2022 में एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की थी.

28 फरवरी को व्‍यक्‍त की सहमति

एक बार पहले भी इस समझौते पर बातचीत हुई थी लेकिन बाजारों को खोलने के स्तर पर मतभेदों के कारण 2013 में यह समझौता रुक गया था. ऐसे में पीएम मोदी और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने इस वर्ष के अंत तक बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने को लेकर 28 फरवरी को सहमति व्यक्त की थी.

  इसे भी पढ़ें :- मुंबई एयरपोर्ट पर टला विमान हादसा, लैंडिंग करते वक्त फिसली एयर इंडिया की फ्लाइट, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Latest News

महाराष्ट्र को नंबर 1 बनाने वाले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के राजनीतिक इतिहास में यशवंतराव चव्हाण को संयुक्त महाराष्ट्र आन्दोलन के बाद राज्य में मंगल कलश को लाने...

More Articles Like This