मालदीव पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत करने मंत्रियों की फौज के साथ एयर पोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति मुइज्जू

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा समाप्त करने के बाद अगले चरण की यात्रा के लिए शुक्रवार को मालदीव पहुंचे हैं, जहां वो मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. खास बात ये है कि पीएम मोदी के मालदीव पहुंचते ही राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इतना भव्य स्वागत किया , जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान की आंखें भी चौंधिया जाएंगी.

दरअसल, पीएम मोदी को लेने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजु खुद एयर पोर्ट पहुंचे. इसके साथ ही वो अपने पूरे कैबिनेट मंत्रियों की फौज भी ले गए. मुइज्जू के साथ उनके विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया.

पीएम मोदी की तीसरी मालदीव यात्रा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा है. वहीं, मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा है. मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद यह पहली यात्रा है. वहीं, इससे पहले जून 2019 में प्रधानमंत्री मोदी मालदीव यात्रा पर गए थें.

Latest News

Himachal: ऊना में वारदात, सैलून में बाल कटवा रहा था युवक, बदमाशों ने बरसाई गोली, मौत

ऊना: हिमाचल प्रदेश से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां ऊना जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर...

More Articles Like This