Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के काउंटर-इंटेलिजेंस कमांडर को किया ढेर, हमले में कई लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: गाजा पर लगातार इजरायल कहर बरपा रहा है. इस बीच इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) की ओर से दावा किया गया कि उत्तरी गाजा पट्टी में एक हमले में हमास के एक काउंटर-इंटेलिजेंस कमांडर को मारा गया है. दरअसल, शुक्रवार को जारी एक बयान में आईडीएफ की ओर से कहा गया कि हमास के जनरल सिक्योरिटी एपरेटस में काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशालय के प्रमुख अमजद मुहम्मद हसन शायर को मार गिराया गया है.

इजरायली सेना ने जारी बयान में क्या कहा?

इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि काउंटर-इंटेलिजेंस निदेशालय हमास के वरिष्ठ अधिकारियों की सुरक्षा करता था. बयान में कहा गया है कि गुरुवार को जमीनी बलों के सहयोग से इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया.

हमले में पांच फलीस्तीनियों की मौत

इस बीच फलीस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को भी इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर में विस्थापित नागरिकों को शरण देने वाले एक स्कूल पर हमला किया. बताया गया है कि इजरायल के इस हमले में पांच फलीस्तीनी मारे गए. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

इतना ही नहीं, इजरायल के सैनिकों ने गुरुवार को गाजा शहर में एक टैंक-रोध मिसाइल चौकी पर हमला किया. इस दौरान वहां पर तैनात सैनिकों पर गोलियों की बौछार की गई. हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की खबर है.

हमास के नेताओं को कड़ी चेतावनी

इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने बुधवार को हमास के नेताओं को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सिनवार बंधुओं ने गाजा को तबाह कर दिया है. उन्होंने कहा कि इज्ज अल-दीन अल-हद्दाद इसे खंडहर में बदल रहा है.

उन्होंने दावा किया कि हमास के नेता विदेशों में आलीशान होटलों में जश्न मना रहे हैं और बंधकों को रिहा करने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें जल्द रिहा नहीं किया गया, तो नर्क के द्वार खुल जाएंगे. मालूम हो कि आईडीएफ ने हमास नेता भाइयों याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार को क्रमशः अक्टूबर 2024 और मई 2025 में मार डाला था.

Latest News

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Hariyali Teej 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज के...

More Articles Like This