WI vs AUS 3rd T20: Tim David ने रचा इतिहास, महज 37 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WI vs AUS 3rd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टिम डेविड ने तूफानी शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. टिम डेविड ने सेंट किट्स में महज 37 गेंदों में शतक पूरा किया. इसी के साथ वह टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक

ये Tim David का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला शतक रहा. वार्नर पार्क में टिम डेविड ने 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोइनिस के नाम था, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

Tim David ने तोड़ा जोश इंग्लिस का रिकॉर्ड

इसके बाद टिम डेविड ने 37 गेंदों में शतक जड़ते हुए जोश इंग्लिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इंग्लिस ने छह सितंबर 2024 को स्कॉटलैंड के विरुद्ध 43 गेंदों में टी20 शतक पूरा किया था. टिम डेविड के टी20 रिकॉर्ड को देखें, तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 56 मुकाबलों में 36.19 की औसत के साथ 782 रन बनाए, जिसमें एक शतक के अलावा छह अर्धशतक भी शामिल हैं.

वेस्टइंडीज ने बनाए 214 रन

मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने चार विकेट खोकर 214 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और आठ चौके शामिल रहे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टिम डेविड को नाबाद शतकीय पारी के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने मिचेल ओवन के साथ पांचवें विकेट के लिए 128 रन की अटूट साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने पांच (WI vs AUS 3rd T20) मुकाबलों की टी20 सीरीज का शुरुआती मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद उसने दूसरे टी20 मैच को आठ विकेट से जीता. 3-0 से लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर अपना कब्जा कर चुका है.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के आक्रामक रवैए से भारत को लॉर्ड्स में मिली हार, पूर्व बल्लेबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Latest News

Hariyali Teej Vrat Katha: हरियाली तीज पर जरुर पढ़ें ये कथा, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Hariyali Teej Vrat Katha: हिंदू धर्म में सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन सुहागिन स्त्रियां...

More Articles Like This