चूर-चूर हुए ड्रैगन के सपने! मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर पीएम मोदी का पोस्टर देखकर तिलमिलाया चीन

Must Read

PM Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दो दिवसीय दौरे पर मालदीव पहुंच चुके हैं. बता दें कि मालदीव के 60वें स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पर पीएम मोदी को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया. इस दौरान मालदीव में आयोजित समारोह में पीएम मोदी का स्‍वागत 21 तोपों की सलामी के साथ किया गया.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार माले के राजधानी मालदीव में पीएम मोदी के स्‍वागत के लिए रंग-बिरंगे बैनर और बड़े-बड़े पोस्टरों लगाए गए. इसके साथ ही रिपब्लिक स्क्वायर सहित राजधानी के कई प्रमुख चौराहों और माले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाले मुख्य सड़कों पर भारतीय तिरंगे से सजाकर उनका स्वागत किया गया और मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर भी पीएम मोदी के स्वागत में उनकी एक बहुत बड़ी तस्वीर भी लगाई गई.

मालदीव की यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी की यह मालदीव की तीसरी आधिकारिक यात्रा है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि राष्ट्रपति के तौर पर मोहम्मद मुइज्जु के सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचने वाले पहले विदेशी राष्ट्र प्रमुख हैं.

मालदीव पर भारत का प्रभाव कम करने की कोशिश  

जानकारी देते हुए बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत और मालदीव के संबंधों में काफी तनाव रहने के बावजूद पीएम मोदी का मालदीव में इतना भव्‍य स्वागत और सत्कार देखकर चीन तिलमिला गया. खबर सामने आयी है कि मालदीव पर से चीन, भारत के प्रभाव को कम करके अपना प्रभाव कायम करने की जुगत में लगा हुआ है. दो साल पहले साल 2023 में मोहम्मद मुइज्जु मालदीव के ‘भारत प्रथम की नीति’ का विरोध कर और मालदीव पर से भारत के प्रभाव को खत्म करने के वादे के साथ सत्ता में बहुमत के साथ आए थे.

चीन ने मालदीव को दिया गैर-घातक हथियार

इस दौरान मोहम्मद मुइज्जु ने मालदीव के सत्ता में आने के बाद अपनी आधिकारिक यात्रा नई दिल्ली के बजाए चीन की राजधानी बीजिंग की यात्रा की थी. ऐसे में उस यात्रा के दौरान मुइज्जु को चीन ने मालदीव के साथ बिना किसी कीमत के गैर-घातक हथियारों के लिए एक समझौता किया. इसके साथ ही मालदीव के सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए भी तैयार हो गया.

लेकिन इतने सालों बाद एक बार फिर भारत और मालदीव के संबंध फिर से पटरी पर लौटती नजर आ रही है. ऐसे में मालदीव के जरिए हिंद महासागर में चीन को अपना प्रभाव जमाने की इच्छा बिखरती हुए दिख रही है.

  इसे भी पढ़ें :-कारगिल विजय दिवस पर शिवराज चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- ‘माफी मांगना राहुल गांधी के भाग्य में..’

Latest News

DPDP नियम 2025 के ड्राफ्ट को नागरिकों और हितधारकों से प्राप्त हुए 6,915 फीडबैक: केंद्र

केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (DPDP) नियम, 2025 के ड्राफ्ट को नागरिकों और...

More Articles Like This