Mann Ki Baat: PM Modi ने ‘इंस्पायर मानक योजना’ का किया जिक्र, बोले- ‘लाखों बच्चे इससे जुड़े’

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी को गर्व का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों में भी विज्ञान, अंतरिक्ष को लेकर एक नई जिज्ञासा पैदा हुई.

बच्चों में भी अंतरिक्ष को लेकर पैदा हुई जिज्ञासा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में, चाहे वह खेल हो, विज्ञान हो या संस्कृति, बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिस पर हर भारतीय को गर्व है. हाल ही में अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर देश में खूब चर्चा हुई. जैसे ही शुभांशु सकुशल धरती पर उतरे, लोग खुशी से उछल पड़े, हर दिल में खुशी की लहर दौड़ गई. पूरा देश गर्व से भर गया. मुझे याद है, जब अगस्त 2023 में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई थी, तो देश में एक नया माहौल बना था. बच्चों में भी विज्ञान और अंतरिक्ष को लेकर एक नई जिज्ञासा पैदा हुई थी. छोटे-छोटे बच्चे अब कहते हैं कि हम भी अंतरिक्ष जाएंगे, चांद पर उतरेंगे, और हम अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनेंगे.

Mann Ki Baat में इस योजना का किया जिक्र

‘इंस्पायर मानक योजना’ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान का नाम तो सुना ही होगा. यह बच्चों में नवाचार को बढ़ावा देने का अभियान है. इसमें हर स्कूल से पांच बच्चे चुने जाते हैं. हर बच्चा एक नया विचार लेकर आता है. अब तक लाखों बच्चे इससे जुड़ चुके हैं और चंद्रयान-3 के बाद इनकी संख्या दोगुनी हो गई है. देश में अंतरिक्ष स्टार्टअप भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पांच साल पहले, 50 से भी कम स्टार्टअप थे. आज, सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में ही 200 से ज्यादा स्टार्टअप हैं. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अगले महीने, 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे है. आप इसे कैसे मनाएंगे? क्या आपके पास कोई नया आइडिया है? अगर है तो मुझे नमो ऐप पर संदेश जरूर भेजें.

भारत में विज्ञान नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत में विज्ञान नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले, हमारे छात्रों ने इंटरनेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड में पदक जीते. देवेश पंकज, संदीप कुची, देबदत्त प्रियदर्शी और उज्ज्वल केसरी ने देश का नाम रोशन किया. गणित की दुनिया में भी भारत ने अपनी छवि मजबूत की है. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में हमारे छात्रों ने 3 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीते. उन्होंने आगे कहा कि अगले महीने मुंबई में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी ओलंपियाड होने जा रहा है. इसमें 60 से ज़्यादा देशों के छात्र हिस्सा लेंगे. वैज्ञानिक भी होंगे. यह अब तक का सबसे बड़ा ओलंपियाड होगा. एक तरह से, भारत अब ओलंपिक और ओलंपियाड, दोनों के लिए आगे बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Haridwar Stampede: मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत, भारी भीड़ के कारण हादसा

Latest News

पांच वर्षों में 226% बढ़ा रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड्स का AUM, फोलियो में हुआ 18% का इजाफा

रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड्स का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट जून 2025 तक बढ़कर ₹31,973 करोड़ पहुंच गया है, जो कि जून...

More Articles Like This