अब किसी भी दिन कर लेंगे सीजफायर समझौता… गाजा जंग पर बोले अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza Ceasefire: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गाजा युद्ध में सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. मार्को रुबियो ने फॉक्स न्यूज़ को बताया है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ युद्धविराम वार्ता पर हफ़्तों से दिन-रात काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विटकॉफ ने इसपर काफी प्रगति की है और युद्धविराम लगभग तय होने वाले हैं.

…हम एक युद्धविराम समझौता कर लेंगे

विदेश मंत्री रुबियो ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि अब किसी भी दिन, हम एक युद्धविराम समझौता कर लेंगे जिसके तहत कम से कम आधे बंधकों, जिनमें मृतक भी शामिल हैं, को रिहा कर दिया जाएगा और उस 60 दिनों के आखिर में बाकी बचे बंधकों को भी रिहा कर दिया जाएगा.” गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए लोगों का जिक्र करते हुए, रुबियो ने कहा, “अच्छी खबर यह है कि अब हर अमेरिकी बाहर है. हमें सभी बंधकों की परवाह है.”

“हथियार डाल दो और युद्ध विराम करो”

इजरायल की शर्त को दोहराते हुए मार्को रुबियो ने कहा, “गाजा में जो हो रहा है उसका एक बहुत ही सरल समाधान है. सभी बंधकों को रिहा करो, हथियार डाल दो, और हमेशा के लिए युद्ध खत्म हो जाएगा.” जबकि इजरायली एड बैन से गाजा में भुखमरी अपने चरम पर पहुंच गई है. रुबियो की यह टिप्पणी विटकॉफ की ओर से यह कहे जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि अमेरिका वार्ता में अपनी भागीदारी कम कर रहा है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने दावा किया था कि हमास ने युद्ध विराम तक पहुंचने की इच्छा की कमी दिखाई है.

इजरायल ने गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए दी छूट

अंतरराष्ट्रीय दबाव और भूख से हो रही गाजा में मौतों के बाद इजरायल ने गाजा में स्थायी रूप से मदद पहुंचाने के लिए ‘सुरक्षित मार्ग’ निर्धारित किए हैं. ये रूट स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक सुरक्षित रहेंगे, ताकि गाज़ा में लोगों तक खाना और दवा पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र और सहायता काफिलों की सुरक्षित आवाजाही हो सके.

ये भी पढ़ें :- आचार्य लोकेश मुनि की अमेरिका-कनाडा यात्रा में महावीर का अंहिसा संदेश, गूंजा भारत की आत्मा का स्वर

Latest News

दक्षिण कोरिया में पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ प्रदर्शन, बलूचिस्तान में नरसंहार का विरोध

Pakistan Army: दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में अमेरिका...

More Articles Like This