China Landslide: चीन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां हेबेई प्रांत में सोमवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन की बड़ी दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और कई लोग लापता हैं.
यह हादसा चेंगडे शहर के लुआनपिंग काउंटी के एक गांव में हुआ है. हादसे में जहां चार लोगों की जान चली गई, वहीं आठ अन्य लोग लापता है. प्रशासन ने बताया कि भूस्खलन बारिश के कारण जमीन के ढहने से हुआ, जिससे कई लोग मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.
अधिकारियों ने बताया
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश से जमीन की परतें ढह गईं और गांव में रहने वाले कई लोग इसकी चपेट में आ गए. राहत दलों ने चार शव बरामद कर लिए हैं, जबकि आठ लोगों की तलाश की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि सभी लोग मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं. राहत कार्य में मशीनों के साथ-साथ स्निफर डॉग्स का भी सहारा लिया जा रहा है. प्रशासन ने कहा कि अगले कुछ घंटों में और बारिश होने की आशंका है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं.