Earthquake Shocks In Pakistan: भूकंप के झटकों से पाकिस्तान की धरती डोल गई. झटके महसूस होते ही लोगों में भय व्याप्त हो गया. तमाम लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के झटके रविवार की आधी रात के बाद महसूस किए गए.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 रही. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार रात में 2:06 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र इस्लामाबाद के पश्चिम में जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था.
पाकिस्तान भूकंप के लिए दुनिया के सबसे संवेदनशील देशों में शामिल है, जहां कई बड़े भूकंपीय फॉल्ट स्थित हैं. इसके चलते, पाकिस्तान में अक्सर भूकंप आते हैं और विनाशकारी होते हैं. पाकिस्तान भूगर्भीय रूप से यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों, दोनों को ओवरलैप करता है.