अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का पायलट गिरफ्तार, जानें वजह

Must Read

Indian Origin Delta Pilot Arrested : वर्तमान समय में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. बता दें कि विमान के लैंड करते ही 10 मिनट बाद डेल्टा एयरलाइंस के एक पायलट को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पायलट की पहचान 34 वर्षीय रुस्तम भगवागर के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक, उस पर बाल यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं.

कॉकपिट में बोला धावा

इस दौरान कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने डेल्टा फ्लाइट 2809, बोइंग 757-300, के मिनियापोलिस से आने के तुरंत बाद कॉकपिट में धावा बोल दिया. इस मामले को लेकर मीडिया का कहना है कि गिरफ्तारी उस समय हुई जब यात्री अभी भी विमान से उतरने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विमान के लैंड करते ही कम से कम 10 डीएचएस एजेंट उसमें चढ़ गए और पायलट को गिरफ्तार कर लिया.

पायलट को किया सस्‍पेंड

डेल्टा एयरलाइंस ने इस पूरे मामले को लेकर अपने जारी बयान में प्रतिकिया देते हुए कहा कि हम इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्‍होंने कहा कि कंपनी का अवैध गतिविधियों के प्रति सहनशील रवैया नहीं है. प्रापत जानकारी के अनुसार आरोपी पायलट को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. इसके साथ ही जांच में पूरी तरह सहयोग किया जा रहा है.

सह-पायलट को नहीं थी जानकारी

ऐसे में रुस्तम भगवागर के सह-पायलट का कहना है कि इस खबर को सुनकर वह हैरान था. इस गिरफ्तारी को लेकर उनको कोई जानकारी नहीं थी. उसे गिरफ्तारी के बारे में इसलिए नहीं बताया गया क्योंकि उसे डर था कि कहीं वह भगवागर को इसकी सूचना ना दे दे, क्योंकि एजेंट उसे भागने का कोई मौका दिए बिना ही गिरफ्तार करना चाहते थे.

इसे भी पढ़ें :- जापान में पुलिस बनी भालू…, जानवरों को पकड़ने के लिए चलाया अनोखा मॉक ड्रिल

Latest News

Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त व पारण टाइम

Jitiya Vrat 2025: हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता...

More Articles Like This