अमेरिका खेल रहा तेल का खेल, ट्रंप ने कहा- ‘शायद एक दिन पाकिस्तान भी भारत को बेचे तेल’

Must Read

Donald Trump Pakistan Deal : हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, दोनों देश मिलकर पाकिस्तान में मौजूद “विशाल तेल भंडारों” का संयुक्त रूप से विकास करेंगे. ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए ट्रंप ने यह जानकारी दी कि हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौता किया है,  इस समझौते के तहत अमेरिका-पाकिस्‍तान मिलकर विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे.”

एक उपयुक्त अमेरिकी तेल कंपनी का चयन

जानकारी देते हुए उन्‍होंने ये भी बताया कि इस परियोजना के लिए एक उपयुक्त अमेरिकी तेल कंपनी का चयन किया जा रहा है, जो कि इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. इसके साथ ही मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि कौन जानता है, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे. बता दें कि जिन तेल भंडारों का जिक्र किया गया है फिलहाल उनकी कोई सटीक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

समझौते पर अभी तक नही दी कोई प्रतिक्रिया

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस समझौते को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. वर्तमान समय में पाकिस्तान तेल की अधिकांश आपूर्ति मध्य पूर्व से करता है. जानकारी देते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट ने बताया है कि देश के पास समुद्री क्षेत्र में अभी तक अनदेखे बड़े तेल भंडार मौजूद हैं. बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान बीते वर्षों से इन क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है.

ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बनाया मुद्दा

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों को “सबसे कठिन और अपमानजनक करार दिया है और पोस्‍ट पर लिखा कि कुछ भी ठीक नहीं चल रहा! इसलिए भारत को अब 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा, इसके साथ ही बताई गई वजहों के लिए जुर्माना भी लगेगा. अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने दिनभर में कई बार भारत द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ को मुद्दा बनाया और आलोचना की.

 इसे भी पढ़ें :- US Navy F-35 Crash: अमेरिकी नौसेना का एफ-35 लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

Latest News

ट्रंप को सीनेट से एक और झटका, खत्म हो सकती हैं टैरिफ लगाने की शक्तियां? पेश हुआ प्रस्ताव

Trump Tariff News : वर्तमान समय में अमेरिका की राजनीति में नया मोड़ आया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार...

More Articles Like This