रियासी: जम्मू-कश्मीर से दुखद खबर सामने आई है. यहां जम्मू संभाग के रियासी जिला में पहाड़ से कार पर बड़ी चट्टान गिरने से उसमें सवार रामनगर (ऊधमपुर) के एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके छह वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एसडीएम की पत्नी सहित अन्य कई घायल हो गए. यह दुर्घटना शुक्रवार की देर शाम हुई.
वाहन पर गिरा चट्टान का मलबा
जानकारी के मुताबिक, एसडीएम राजेंद्र सिंह परिवार के साथ अपने घर गांव पट्टियां जा रहे थे. इसी दौरान जम्मू संभाग के रियासी जिला में रास्ते में पहाड़ से बड़ी चट्टान और मलबा सीधा उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया. हादसे क जानकारी होते ही आसपास के लोग मौक पर पहुंच और तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरु किया.
एसडीएम और उनटे बेटे की मौके पर हुई मौत, कई घायल
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस दुर्घटना में एसडीएम राजेंद्र सिंह और उनके छह वर्षीय बेटे आरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम की पत्नी निशू, चचेरा भाई सुरजीत सिंह पुत्र शंकर सिंह, भाभी, उनकी बेटी और चालक घायल हो गए.
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया. एसडीएम के कुछ संबंधियों से पता चला कि एसडीएम की मतलोत में रिश्ते की एक भाभी का आठ दिन पहले देहांत हो गया था. शनिवार को एसडीएम और उनके साथ मौजूद सगे-संबंधियों को भी शोक व्याप्त करने भाभी के घर मतलोत जाना था. सभी लोग वहां जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया.