डोनाल्ड ट्रंप का लेबर स्टेटिस्टिक्स चीफ के खिलाफ बड़ा एक्शन, हेराफेरी के आरोप में किया बर्खास्त

Must Read

Erica McEnterfer sacked : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) की कमिश्नर एरिका मैकएंटरफर को मासिक रोजगार रिपोर्ट में “राजनीतिक मकसद से” हेराफेरी करने के आरोप में बिना किसी सबूत के बर्खास्त कर दिया. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि जुलाई महीने की BLS रिपोर्ट में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में केवल 73,000 नौकरियों की वृद्धि दिखाई गई, जो कि विश्लेषकों की उम्मीद से काफी कम थी.

नौकरियों में लाखों की कटौती

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मई और जून महीने के पहले घोषित आंकड़ों में कुल मिलाकर 2.58 लाख नौकरियों की कटौती की गई है. इसके साथ ही हायरिंग दर महामारी के चलते पिछले तीन महीनों में सबसे धीमी गति पर पहुंच गई है. इस मामले को ट्रंप ने साजिश बताते हुए कहा कि रोजगार आंकड़े हेराफेरी से तैयार किए गए ताकि रिपब्लिकन और मुझे नुकसान पहुंचे.

‘BLS की प्रक्रिया में दो बार होता है संशोधन

विशेषज्ञों का कहना है कि रोजगार आंकड़ों में संशोधन एक सामान्य प्रक्रिया है. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि BLS का प्रारंभिक मासिक अनुमान अधूरे आंकड़ों पर आधारित होता है और इसे दो बार संशोधित किया जाता है. इसके साथ ही एक वार्षिक संशोधन फरवरी में किया जाता है. लेकिन फिर भी ट्रंप ने इन संशोधनों को “भयंकर गलती” करार दिया.

ट्रंप ने मैकएंटरफर पर लगाया आरोप

ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि ‘मैकएंटरफर ने कहा कि सिर्फ 73,000 नौकरियां जुड़ीं, लेकिन पिछले दो महीनों के आंकड़ों में 2.58 लाख की कटौती भी की और यह पहली बार नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर ट्रंप ने ये भी आरोप लगाया कि यह सब कुछ 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया.

मैनें सही फैसला किया- ट्रंप

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘हम बहुत अच्छा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि ये आंकड़े फर्जी थे, इसके पहले भी चुनाव में ऐसा ही कुछ किया गया था. इसलिए मैंने मैकएंटरफर को हटा दिया और मैं समझता हूं कि मैंने सही फैसला लिया.’

 इसे भी पढ़ें :- मालेगांव ब्लास्ट मामल: योगी आदित्यनाथ को भी फंसाने का था दबाव, गवाह ने किया बड़ा खुलासा

Latest News

03 November 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This