UP: लाइनमैन ने पहले काटी बिजली, फिर जोड़ने के लिए मांगा धन, शिकायत सुन भड़के ऊर्जा मंत्री, हुई कार्रवाई

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow News: बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रहे. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अचानक पावर कॉर्पोरेशन के हुसैनगंज स्थित 1912 हेल्पलाइन कंट्रोल रूम पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान एक उपभोक्ता की फोन पर दर्ज शिकायत ने पूरे सिस्टम की कलई खोल दी. फिर क्या था, लाइनमैन पर ऊर्जा मंत्री के गुस्से की गाज गिर गई.

ऊर्जी मंत्री ने खुद सुनी उपभोक्ता की शिकायत

दरअसल, हुआ यूं कि बहराइच जिले के कैसरबाग गड़रियापुरवा निवासी उपभोक्ता की शिकायत ऊर्जी मंत्री एके शर्मा ने खुद सुनी. उपभोक्ता ऑपरेटर को बता रहा था कि उसका घर रंजीतपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आता है. उसने कहा कि घर की बिजली लाइनमैन ने बिना कारण काट दी है और दोबारा जोड़ने के लिए दो हजार रुपये मांग रहा है. यह सुनते ही ऊर्जी मंत्री के तेवर तल्ख हो गया और उन्होंने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन मिला दिया. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कुछ ही घंटों में जांच पूरी हुई और दोषी संविदा लाइनमैन नेपाली बाबू को नौकरी से निकाल दिया गया. एमडी ने बताया कि लाइनमैन ने जानबूझकर उपभोक्ता को प्रताड़ित करने के इरादे से बिजली का कनेक्शन काटा था.

ऊर्जा मंत्री ने एमडी से पूछा… 1912 को कभी देखा है आपने?

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने एमडी रिया केजरीवाल से पूछा जब 1912 की शिकायतें ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिए सीधे एमडी से लेकर अधिशासी अभियंता तक पहुंचती हैं, तो क्या आपने कभी खुद बैठकर कोई शिकायत देखी है? मंत्री ने साफ कहा कि सिस्टम में तकनीक तो है, लेकिन अफसरों की जिम्मेदारी और जवाबदेही गायब है.

विधानसभा उपकेंद्र पहुंचे ऊर्जा मंत्री, ट्रिपिंग पर मांगा जवाब

1912 कंट्रोल रूम से निकलकर ऊर्जा मंत्री सीधे विधानसभा उपकेंद्र पहुंचे. वहां उन्होंने जेई उज्ज्वल झा से पूछा, आज कितनी बार ट्रिपिंग हुई? जेई ने बताया कि एक बार भी नहीं हुई. यह सुनकर मंत्री बिना कुछ कहे लौट गए, लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी. उधर, लाइनमैन के खिलाफ हुई कार्रवाई से अन्य लाइनमैनों में हड़कंप मच गया है.

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This