Kathua Accident: जम्मू-कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा कठुआ में हुआ है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जहां दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के अनुसार, कठुआ में एक तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर हुआ हादसा
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कठुआ में लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर आज एक कार खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.