चीन के साथ “समय-परीक्षित मित्रता” मूल्यवान, नेपाली प्रधानमंत्री बोले- पड़ोसी के साथ ही बी‍जिंग हमारा विश्वसनीय विकास साझेदार

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Nepal Relations: चीन और नेपाल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित एक सत्कार समारोह में पीएम ओली ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में, नेपाल-चीन संबंध आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित होकर लगातार मजबूत हुए हैं. नेपाल एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है, जबकि चीन नेपाल की संप्रभुता, प्रादेशिक अखंडता और राजनीतिक स्वतंत्रता का सम्मान करता है.

नेपाली प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल चीन के साथ अपनी “समय-परीक्षित मित्रता” को मूल्यवान समझता है और द्विपक्षीय संबंधों को और विकसित करने की आशा करता है.

चीन हमारा विश्वसनीय विकास साझेदार: पीएम ओली

ओली ने आगे कहा कि “हम चीन के साथ अपनी समय-परीक्षित मित्रता को विशेष रूप से महत्व देते हैं. चीन न केवल हमारा करीबी पड़ोसी है, बल्कि हमारा विश्वसनीय विकास साझेदार भी है.” उन्हें उम्मीद है कि इस ठोस आधार पर सहयोग का विस्तार, संपर्कों को गहरा करने तथा आपसी लाभ वाले सहयोग के लिए नए रास्ते खोलकर द्विपक्षीय संबंधों को और विकसित किया जाएगा.

दोनों देशों ने कई चुनौतियों का किया सामना

वहीं, सत्कार समारोह में नेपाल स्थित चीनी राजदूत छन सोंग ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में, चीन और नेपाल ने अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना किया है और गहरा आपसी विश्वास कायम किया है. परिवर्तन और चुनौतियों से भरी दुनिया का सामना करते हुए, चीन नेपाल के साथ मिलकर उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान को मजबूत करने, राजनीतिक आपसी विश्वास को गहरा करने और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक-दूसरे के मूल हितों का दृढ़ता से समर्थन करने को तैयार है.

दरअसल, चीन नेपाल को चीनी समाधानों के जरिए अपनी विकास चुनौतियों का सामना करने में मदद करना चाहता है. बता दें कि नेपाल के विभिन्न जगत के लोगों तथा नेपाल में स्थित अन्य देशों के राजनयिकों सहित लगभग एक हजार लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए.

इसे भी पढें:-ईरान ने इजरायल से हटाई सभी हवाई पाबंदियां, दोनों देशों के बीच सामान्‍य हुई उड़ानें

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This