उत्तर कोरियाई संसद प्रमुख ने जिनेवा में रूस समेत चार देशों के समकक्षों के साथ की बातचीत, कहा- अब तक के सबसे ऊंचे स्‍तर पर…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

North Korea-Russia relations: उत्तर कोरिया की सुप्रीम पीपुल्स असेंबली के अध्यक्ष पाक इन-चोल ने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में विधानसभा प्रमुखों की एक वैश्विक बैठक से इतर रूस और तीन अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ बातचीत की. इसकी जानकारी कारियाई मीडिया द्वारा दी गई है.

उत्तर कोरिया के वरिष्ठ नेता इन-चोल ने हाल ही में विश्व संसद अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेने के दौरान रूस की फेडरेशन काउंसिल की चेयरपर्सन, मंगोलिया और वियतनाम की संसदों के प्रमुखों और लाओस संसद की उपाध्यक्ष से मुलाकात की.

उत्तर कोरियाई और रूसी नेताओं की दोस्‍ती…

समाचार एजेंसी के मुताबिक, रूस की संसदीय अध्यक्ष वालेन्टीना मतविएंको ने पाक इन-चोल के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर कोरियाई और रूसी नेताओं के बीच करीबी दोस्ती ही वह मूलभूत आधार है, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर तक पहुंचा दिया. उन्‍होंने यह भी कहा कि रूस-उत्तर कोरिया संबंधों ने हर तरह की चुनौतियों को पार किया और ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी संधि’ पर हस्ताक्षर के बाद से अपनी अहमियत को सिद्ध किया है. इसी के साथ उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ रूस की एकजुटता को दोहराया.

कोरियाई सांसद और झाओ लेजी के बीच नहीं हुई कोई बात

चीन के शीर्ष सांसद झाओ लेजी ने भी इस वैश्विक सम्मेलन में हिस्सा लिया, लेकिन उनकी और उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि पाक इन-चोल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. इसे इस बात के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध में रूस के साथ उत्तर कोरिया की नजदीकी के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में अभी तक पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ है.

दक्षिण कोरिया के साथ भी नहीं हुई कोई बैठक

बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) की ओर से हर पांच वर्षों में आयोजित किया जाता है. यह एक वैश्विक संगठन है, जो विभिन्न देशों की संसदों का प्रतिनिधित्व करता है. उत्तर कोरिया इस आयोजन में नियमित रूप से अपने प्रतिनिधि भेजता रहा है. इस वर्ष दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वॉन-शिक ने भी सम्मेलन में भाग लिया, लेकिन उनके और पाक के बीच भी कोई बैठक नहीं हुई.

इसे भी पढें:-भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आएंगे फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Latest News

Ballia: बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बंधाया ढांढस

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत कार्यों की समीक्षा की।

More Articles Like This