रक्षाबंधन से पहले उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस खास मौके पर महिलाओं को एक अनोखा तोहफा दिया है. यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए तीन दिनों तक राज्यभर में रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है. इस घोषणा के मुताबिक, 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं यूपी की सरकारी बसों में बिना किसी किराए के सफर कर सकेंगी. यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि हर बहन अपने भाई के पास राखी बांधने आसानी से पहुंच सके और त्योहार को खुशी-खुशी मना सके.यह निर्णय रविवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया. इसके साथ ही, इस दौरान बढ़े हुए ट्रैफिक और जाम की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि रक्षाबंधन पर लोगों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
सीएम योगी ने क्या-क्या किए ऐलान ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में राज्य में बाढ़ की स्थिति, आगामी त्योहारों की तैयारियां, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन संचालन और कानून-व्यवस्था जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसी दौरान रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए तीन दिन तक फ्री बस यात्रा की सुविधा देने का निर्णय भी लिया गया.गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सीएम योगी ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी हो. इससे पहले भी त्योहारों के समय महिलाओं के लिए इस तरह की सौगातें दी जाती रही हैं, ताकि वे अपने परिजनों के साथ त्योहार को आसानी से और खुशी के साथ मना सकें.
रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 3, 2025