Brazilian President : ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने अमेरिका पर तख्ता पलटने का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल लूला ने इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं दी कि ऐसा कब हुआ था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सितंबर के महीने में ब्राजील में ट्विटर बैन को लेकर जब जनता सड़क पर उतर आई थी, उसको लेकर आरोप लगाया गया है.
ब्राजील के सड़कों पर आया था भूचाल
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले लूला ने डॉलर के अलावा किसी दूसरी करेंसी में व्यापार करने पर भी जोर दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर (2024) में हजारों-लाखों की तादाद में लोगों के ब्राजील की सड़कों पर आने से राजनीतिक भूचाल आ गया था. ऐसे में इस मामले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने हवा देने का काम किया था. इसके साथ ही बोलसोनारो को ट्रंप का करीबी भी माना जाता है.
एलन मस्क के एक्स पर लगाया था बैन
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्राजील में एक्स एकाउंट बैन होने पर लोग अपने देश के राष्ट्रीय झंडे के रंग की हरी-पीली टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर उतर आए थे. इस प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर साओ पाउलो में देखने को मिला था. इतना ही नहीं बल्कि विरोध कर रही जनता ने सरकार द्वारा आयोजित स्वतंत्रता-दिवस समारोह तक का बॉयकॉट कर दिया था.
विरोध में लोगों ने खटखटाया अदालत का दरवाजा
जानकारी देते हुए बता दें कि एस्क ने कुछ खास विचारधारा रखने वाले के एकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. साथ ही ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने अपने देश में एलन मस्क के एक्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके विरोध में लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया तो सुप्रीम कोर्ट ने एक्स के अधिकारियों को तलब किया था.
एलन मस्क के फैसले पर कोर्ट ने दिखाई नाराजगी
ऐसे में इस मामले को लेकर एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने लीगल अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के बजाए देश छोड़ने का आदेश दे दिया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी दिखाई तो मस्क ने ब्राजील स्थित अपने सभी दफ्तरों पर ताले डाल दिए. इसके साथ ही ब्राजील की सरकार ने वीपीएन (वर्चुअल प्राईवेट नेटवर्क) के जरिए एक्स के इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर 9000 डॉलर का जुर्माना लगाने का आदेश दे दिया. बता दें कि सरकार द्वारा लगाए गए भारी जुर्माने को लेकर लोग जबरदस्त भड़क गए थे.
ट्रंप के टैरिफ से खफा ब्राजील के राष्ट्रपति
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप के टैरिफ के फैसले से भी ब्राजील के राष्ट्रपति खासा खफा हैं. ऐसे में लूला ने ट्रंप की टैरिफ धमकी पर दो टूक कह दिया था कि दुनिया को किसी शहंशाह की जरूरत नहीं है. लूला का कहना है कि “वैश्विक व्यापार केवल अमेरिकी डॉलर पर निर्भर नहीं होना चाहिए. दुनिया को ऐसा तरीका खोजने की जरूरत है जिससे हमारे व्यापारिक संबंधों को डॉलर के माध्यम से आगे न बढ़ना पड़े.”
इसे भी पढ़ें :- Saharanpur: सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर बोला हमला, कही ये बात