VIRAT KOHLI : ओवल में टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. बता दें कि टीम इंडिया के जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसके साथ ही क्रिकेट फैन्स से लेकर दिग्गज खिलाड़ी तक सभी शुभमन गिल और उनके खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इस जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. लेकिन उन्होंने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल का जिक्र तक नहीं किया.
अंत में भारतीय टीमों ने पलटा पासा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच के आखिरी समय तक जीत की उम्मीद नहीं दिख रही थी लेकिल हमारे भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने पासा पलट दिया. बता दें कि द ओवल में खेले गए 5वें टेस्ट के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे जबकि इंग्लैंड जीत की दहलीज पर थी, इस जीत के लिए उन्हें सिर्फ 35 रन और बनाने थे. ऐसे में मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए, इससे पहले चौथे दिन प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच खत्म होने से पहले जो रुट (105) के रूप में बड़ा विकेट हासिल किया था. इस दौरान विराट कोहली ने अपने पोस्ट में दोनों गेंदबाजों की जमकर तारीफ़ की.
भारत की जीत पर विराट कोहली ने कहा
टीम इंडिया की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि ”टीम इंडिया की शानदार जीत. सिराज और प्रसिद्ध की दृढ़ता और संकल्प ने हमें यह शानदार जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि सिराज का खासतौर पर जिक्र करना होगा, क्योंकि इस मैच में उन्होंने अपना सब कुछ दांव पर लगाय. मैं उनके लिए बेहद खुश हूं.’
विराट कोहली के पोस्ट पर यूजर ने दी प्रतिक्रिया
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली के पोस्ट पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “आप शुभमन गिल की कप्तानी के लिए उनकी सराहना करना भूल गए. इस जीत की तारीफ में आप गिल और गौतम गंभीर का नाम लेना भूल गए, हमें आपसे ये उम्मीद नहीं थी.”
ये दोनों चुने गए सर्वश्रेष्ठ प्लेयर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद सिराज को 5वें टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, इस मैच के दौरान उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. पहली पारी में भी उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे. भारत ने आखिरी टेस्ट 6 रनों से जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रा पर समाप्त की. इसके साथ ही शुभमन गिल को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया, उन्होंने 4 शतकों की मदद से कुल 754 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें :- अमेरिका-यूरोप के आंख दिखाने पर भारत ने किया बेनकाब, रूस से ट्रेड डील पर…