Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बार-बार करवट ले रहा है. कभी आसमान में बादलों की घनघोर मौजूदगी रहती है, तो कभी अचानक तेज धूप निकलकर गर्मी बढ़ा देती है. कुछ समय के लिए जब झमाझम बारिश होती है, तो मौसम सुहावना जरूर हो जाता है, लेकिन बारिश थमते ही फिर से उमस लोगों को बेहाल कर देती है. फिलहाल, क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
रविवार को आसमान में बादल तो जरूर छाए रहे, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. उमस ने दिनभर परेशान किए रखा. मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार से दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना जताई है. अनुमान है कि इस सप्ताह क्षेत्र में तेज़ और रुक-रुक कर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इससे तापमान में गिरावट तो संभव है. मौसम विभाग ने लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य के विभिन्न हिस्सों में 9 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है. विशेष रूप से बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर (भदोही), सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली और अलीगढ़ जिलों में बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी है. लगातार बारिश के कारण निम्न इलाकों में जलभराव, यातायात में बाधा और नदियों के जलस्तर में वृद्धि की आशंका भी जताई गई है.
बिहार में अगले पांच दिन तक सुहावना रहेगा मौसम
बिहार में अगले कुछ दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य में अगले पांच दिनों तक हल्की हवाएं चलेंगी और हवा में नमी का स्तर बढ़ेगा, जिससे मौसम और भी सुहावना महसूस होगा. राजधानी पटना, गया, पूर्णिया, चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी सहित कई जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा. इन इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान और एमपी में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
देश के कई राज्यों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन इलाकों में तेज बारिश के कारण निचले क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक बाधित होने की आशंका है.
वहीं, मध्य प्रदेश के भिंड, शिवपुरी, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद और छतरपुर जिलों में भी झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है, जिससे स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे मौसम अपडेट पर नज़र रखें और ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.