हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस केली मैक का महज 33 साल की उम्र में निधन, ब्रेन कैंसर का चल रहा था इलाज

Must Read

Delhi: हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस केली मैक का महज 33 साल की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेत्री के परिवार के सदस्य ने सोशल मीडिया पर उनके देहांत की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक केली मैक लंबे समय से ग्लियोमा से जूझ रही थीं, जो ब्रेन कैंसर वाली गंभीर समस्या होती है. जिसके चलते अमेरिका के सिनसिनाटी में उनका निधन हो गया.

केली की मौत से मनोरंजन जगत में पसरा मातम

वेब सीरीज वॉकिंग डेड से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं केली की मौत की खबर के बाद मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है. हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर इतनी कम उम्र में आखिर कैसे केली मैक का निधन हो गया. बहुत समय में केली मैकी ने बतौर एक्ट्रेस हॉलीवुड सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई थी. उनके एक फैमिली मेंबर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा है… बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि हमारी प्रिय केली अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. वह हम सब को छोड़कर हमेशा के लिए वहां चली गई हैंए जहां अंत में हर किसी को जाना है.

बहुत कम उम्र में अभिनय के क्षेत्र में रख लिया था कदम

10 जुलाई 1992 को जन्मी केली मैकी ने बहुत कम उम्र में अभिनय के क्षेत्र में कदम रख लिया था. धीरे- धीरे अपनी शानदार अदाकारी के दम पर बहुत कम समय में भी केली सिनेमा जगत में अपना खास मुकाम बनाया. अब उनकी मौत के बाद हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब सीरीज में किया था काम

अपने एक्टिंग करियर में केली मैकी ने एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब सीरीज में काम किया था. लेकिन उनके सबसे अधिक लोकप्रियता वॉकिंग डेड सीरीज से मिली. इसके अलावा 9.1.1 सिकागो और स्कोल्ड द मॉर्डन फैमिली में भी अपने काम से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया था. लंबे समय तक उनका नाम सिनेमा जगत में याद रखा जाएगा.

Latest News

गाजा पर कब्जे के फैसले को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का इजरायल को अल्टीमेटम, कही ये बात

Israel Palestinian Conflict : इजरायल के गाजा पर नियंत्रण करने वाले घोषणा का ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने...

More Articles Like This