UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के पवित्र महीने में बुधवार को यूपी के नाथनगरी बरेली को भगवान शिव को समर्पित रुद्रावनम पार्क की सौगात दी. बरेली दौरे पर आए सीएम योगी ने रुद्रावनम का शिलान्यास किया. ग्रेटर बरेली में प्रस्तावित रुद्रावनम में भगवान शंकर की कांस्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पार्क में एक सरोवर भी बनेगा. इस पार्क में भक्तिभरी धुनों के बीच लेजर लाइटिंग और म्यूजिकल फाउंटेन पर्यटकों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित करेगी.
बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. ने रुद्रावनम की परिकल्पना की थी. उन्होंने अपनी टीम के साथ वास्तुविद सुमित अग्रवाल से इसकी डिजाइनिंग कराई. रुद्रावनम के प्रस्तावित मॉडल को बीडीए उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया. सीएम को इस परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रुद्रावनम में भगवान शिव की विशाल कांस्य प्रतिमा स्थापित होगी. इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के फाउंटेन के साथ-साथ रंग-बिरंगी लाइट और म्यूजिकल फाउंटेन भी होगा, जिसमें वैदिक मंत्रोचार भी होगा.
इस परियोजना में मानसरोवर नाम से एक सरोवर का निर्माण कराया जाएगा, जिसके माध्यम से वर्षा का जल संचित होगा. सरोवर में नौकायान के साथ ही पिकनिक आदि संभव हो सकेगा. शिव की महिमा के बखान के साथ नाथ मंदिरों का इतिहास एवं नाथ कॉरिडोर की फिल्म दिखाने की तैयारी की जा रही है.
बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि रामायण वाटिका के बाद रुद्रावनम के विकास से जल्द ही बरेली में आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन का विकास होगा. सीएम योगी ने रुद्रावनम की परियोजना की तारीफ की. उन्होंने जल्द ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए.