Dark Circles Home Remedies: डार्क सर्कल्स हटाने के 5 असरदार तरीके, आपकी आंखों को देंगे नई चमक

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Dark Circles Home Remedies: आज की तेज भागदौड़ भरी ज़िंदगी में नींद की कमी, तनाव, खराब खानपान और स्क्रीन टाइम बढ़ने जैसी आदतों की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स यानी काले घेरे होना आम समस्या बन चुकी है. ये न सिर्फ आपकी खूबसूरती को फीका कर देते हैं, बल्कि थकान और उम्र का एहसास भी जल्दी कराने लगते हैं. हालांकि, डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए कई लोग महंगे इलाज और दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय और लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव से ही इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए, आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे असरदार और नेचुरल तरीके, जिनसे आप डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं…

यह भी पढ़े: टॉयलेट में ज्यादा समय बिताने से हो सकती हैं ये 4 गंभीर बीमारियां, जानें एक्सपर्ट की राय

डार्क सर्कल के 6 मुख्य कारण | Dark Circles Home Remedies

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स (Dark Circles) केवल थकान या नींद की कमी की वजह से नहीं होते, इसके पीछे कई और कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं. जानें डार्क सर्कल्स बनने के प्रमुख कारण:
  1. आनुवंशिकता (Genetics) – अगर आपके परिवार में किसी को डार्क सर्कल की समस्या रही है, तो संभवतः यह आपको भी हो सकती है.
  2. उम्र का बढ़ना (Ageing) – उम्र के साथ त्वचा पतली होती जाती है, जिससे आंखों के नीचे की रक्त वाहिकाएं ज्यादा दिखने लगती हैं. इसके कारण डार्क सर्कल गहरे लगते हैं.
  3. नींद की कमी (Lack of Sleep) – अपर्याप्त नींद त्वचा को पीला और सुस्त बना देती है, जिसके चलते काले घेरे उभरने लगते हैं.
  4. एलर्जी (Allergies) – धूल, प्रदूषण या खाने से जुड़ी एलर्जी से आंखों में सूजन और खुजली होती है, इससे डार्क सर्कल्स बढ़ सकते हैं.
  5. डिहाइड्रेशन (Dehydration) – शरीर में पानी की कमी के कारण त्वचा बेजान और रूखी लगने लगती है, जिसके परिणामस्वरूप आंखों के नीचे काले घेरे उभर आते हैं.
  6. गलत जीवनशैली (Poor Lifestyle) – अधिक स्क्रीन टाइम, स्मोकिंग, शराब का सेवन और असंतुलित खानपान भी डार्क सर्कल्स की एक बड़ी वजह बन सकते हैं.
यह भी पढ़े: Muscle Pain Yoga: मांसपेशियों के दर्द से हैं परेशान? ये पांच योगासन दिलाएंगे आराम

डार्क सर्कल से कैसे पाएं छुटकारा? | Dark Circles Home Remedies

डार्क सर्कल केवल कॉस्मेटिक प्रॉब्लम नहीं हैं, बल्कि यह आपकी जीवनशैली और सेहत की स्थिति को भी दर्शाते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ जरूरी बदलाव और उपाय अपनाने होंगे:
1. हेल्दी डाइट अपनाएं- 
फल, सब्जियां, प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर भोजन लें, विशेषकर विटामिन K, C और आयरन युक्त चीजें.
2. नींद पूरी करें
हर दिन कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें.क्योंकि यह आंखों को आराम देने के साथ-साथ स्किन को रिपेयर करने में भी मदद करती है.
3. पर्याप्त पानी पिएं
डिहाइड्रेशन डार्क सर्कल्स को बढ़ा सकता है.इसीलिए दिनभर में 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं.
4. तनाव कम करें
योग, ध्यान और गहरी सांस लेने की तकनीकें तनाव को कम करने में सहायक हैं, जिसका सीधा प्रभाव त्वचा पर पड़ता है.
5. आंखों की देखभाल करें
  • हल्के हाथों से आंखों के आसपास की त्वचा पर मॉइश्चराइजर या आई क्रीम लगाएं.
  • साथ ही, धूप में निकलते समय अच्छी गुणवत्ता का सनस्क्रीन और धूप का चश्मा जरूर पहनें.
यह भी पढ़े: Screen Time Before Bed: रात को मोबाइल या लैपटॉप देखना पड़ सकता है भारी, जानिए क्यों ?

डार्क सर्कल हटाने के पांच आसान उपाय | Dark Circles Home Remedies

1. कोल्ड कंप्रेस करें (Cold Compress)
आंखों के नीचे बर्फ से सिकाई करना एक आसान और प्रभावी उपाय है. यह सूजन कम करता है और काले घेरे हल्के करता है.
2. तनाव से बचें (Avoid Stress)
तनाव (Stress) सिर्फ मानसिक स्थिति पर असर नहीं, बल्कि यह आपकी त्वचा पर भी बुरा प्रभाव डालता है. नियमित रूप से योग और ध्यान करें, इससे न केवल मानसिक शांति मिलेगी, बल्कि आपकी त्वचा भी हेल्दी रहेगी.
3. आई क्रीम का इस्तेमाल करें (Use Eye Cream)
हाइड्रेटिंग आई क्रीम (Hydrating Eye Cream) से आंखों के नीचे की त्वचा को नमी मिलती है और यह डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है. यह त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ काले घेरे को हल्का भी करता है.
4. बादाम तेल लगाएं (Apply Almond Oil)
 हल्के हाथों से बादाम तेल की मसाज करने से त्वचा को नमी और पोषण मिलता है, जिससे काले घेरे कम हो सकते हैं.
5. स्क्रीन टाइम घटाएं (Reduce Screen Time)
मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर अधिक समय बिताने से आंखों में तनाव और सूजन बढ़ सकती है. इसीलिए, स्क्रीन टाइम सीमित करना जरूरी है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़े: डेंगू से ठीक होने के बाद भी है कमजोरी? अपनाएं ये 4 सुपरफूड्स, फुल एनर्जी के साथ होगी रिकवरी
Latest News

Aaj Ka Rashifal: उन्नति भरा रहेगा कर्क, कन्या, मकर राशियों का दिन, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 07 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This