भारत एक चमचमाती मर्सिडीज और…, जहर उगलते-उगलते सच बोल गए PAK फील्ड मार्शल आसिम मुनीर

Must Read

India-Pakistan : पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान दूसरी बार अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर पार्टी में शामिल हुए थे. ऐसे में बातचीत के दौरान भारत के खिलाफ जहर उगलते-उगलते एक बार फिर सच बात कह गए. उन्‍होंने कहा कि भारत एक चमचमाती कार है और पाकिस्तान कबाड़ ढोने वाला डंपिंग ट्रक है. बता दें कि इस पार्टी को पाकिस्तानी बिजनेसमैन अदनान असद ने होस्ट किया था.

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली धमकी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने अमेरिका में  जमकर अपनी भड़ास निकाली. ऐसे में मुनीर ने बचकानी धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत की वजह से पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आता है तो पाकिस्तान आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा. जानकारी देते हुए बता दें कि आसिम मुनीर का ये बयान किसी अमेरिका से भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली धमकी है.

भारत पर मिसाइल से हमले की धमकी

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद आसिम मुनीर ने सिंधु जल समझौते को सस्पेंड करने पर भारत को धमकी दी. इस दौरान सूत्रों के आधार पर अंग्रेजी वेबसाइट द प्रिंट ने बताया कि इस मामले को लेकर आसिम मुनीर का कहना है कि “हम भारत द्वारा डैम बनाए जाने का इंतजार करेंगे और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल से फारिग कर देंग. इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रॉपर्टी नहीं है, हमें मिसाइलों की कमी नहीं है.”

स्थिति को समझाने के लिए मुनीर ने दिया उदाहरण

जानकारी के मुताबिक, उदाहरण देते हुए पाकिस्‍तान ने बताया कि वह भारत को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे मुनीर ने कहा कि “मैं स्थिति को समझाने के लिए एक साधारण सा उदाहरण इस्तेमाल करूंगा. भारत फेरारी की तरह हाईवे पर आती हुई एक चमचमाती मर्सिडीज है, लेकिन हम कबाड़, ईंट-पत्थर से भरा एक डंप ट्रक हैं. ऐसे में अगर से कबाड़ भरा ट्रक उस कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?”

भारत पर हमले का प्लान बताया

इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर का कहना है कि “हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान संसाधन स्थापित किए हैं. इसके बाद फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे.” जानकारी देते हुए बता दें कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की छवि धार्मिक रूप से कट्टर जनरल की है. बता दें कि मुनीर पहले ऐसे आर्मी चीफ हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई मदरसे से की है. आसिम मुनीर अकसर अपने तर्कों के समर्थन में मजहबी उदाहरणों का इस्तेमाल करते हैं.

  इसे भी पढ़ें :- भारत, अमेरिका-रूस से नहीं, फ्रांस से खरीदेगा ये राफेल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद IAF ने रखी डिमांड

Latest News

अमेरिका में दर्दनाक हादसा: मकान में लगी आग, चार बच्चों सहित छह की मौत

वाल्डोर्फ: अमेरिका में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी में एक मकान में आग लग गई....

More Articles Like This