Delhi-NCR Weather: झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न, IMD ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Delhi-NCR Weather Heavy Rain IMD Alert: दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में देर रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. इससे जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई जगह जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने आज दिनभर बादल छाए रहने और शाम से रात के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, यूपी और बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट के साथ बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

दिल्ली के इन इलाकों में भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इंडिया गेट, अक्षरधाम, रफी मार्ग, निजामुद्दीन, मिंटो रोड, आईटीओ और नोएडा समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. IMD का अनुमान है कि मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, 13 से 17 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और तेलंगाना में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. विशेष रूप से तेलंगाना में 14 और 15 अगस्त को अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

UP और बिहार में येलो अलर्ट

यूपी के पश्चिमी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. पूर्वांचल में 11 से 13 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. बिहार के उत्तरी जिलों किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया में भी तेज बारिश और हवाओं की चेतावनी है. नेपाल सीमा पर लगातार बारिश से गंडक, कोसी और गंगा का जलस्तर बढ़ा है. निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, रीवा, सतना, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.  बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है.
Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह, तुला राशियों के लिए उपलब्धियों से भरा रहेगा दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 13 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This