ट्रैक्टर- मिक्सर ने मारी बाइक में टक्कर, एक साल के मासूम समेत परिवार के पांच सदस्यों की मौत, एक ही बाइक पर बैठकर लौट रहे थे घर

Must Read

Shravasti: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में भीषण सड़क हादसे में एक साल के मासूम बच्चे समेत परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई है. सभी बहराइच के मंगलपुरवा गांव से एक ही बाइक पर बैठकर घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में सामने ट्रैक्टर- मिक्सर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

जांच- पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जांच- पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. श्रावस्ती में रिसिया थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव के विजय कुमार वर्मा (30) अपनी बाइक पर पत्नी सुनीता देवी, बहन, भाभी, 9 साल की भांजी और 1 साल के बेटे के साथ निकले थे.

तेज टक्कर के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए

श्रावस्ती के हरदत्त नगर के रहमतु गांव के पास ट्रैक्टर- मिक्सर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. तेज टक्कर के कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिर पड़े. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय कुमार वर्मा, मंगलवती (40), नीतू (30) और 9 वर्षीय ज्ञानवती की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां सुनीता देवी और 1 साल के मासूम बच्चे में से बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. सुनीता देवी अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं.

यातायात नियमों का सख्ती से पालन करते हुए ओवरलोडिंग से बचें

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम के मुताबिक,  मृतकों में विजय कुमार वर्मा (30), मंगलवती (40) , नीतू (30), ज्ञानवती (9), 1 वर्षीय मासूम बच्चा शामिल है. उन्होंने कहा है कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करते हुए ओवरलोडिंग से बचें.

 

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.. ‘दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोक, गाड़ी के मालिकों पर भी नहीं होगी कार्रवाई’

Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली- एनसीआर के पुराने वाहन रखने वाले मालिकों को बड़ी राहत दी है....

More Articles Like This