श्रीनगर: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले भारतीय सेना घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया. उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक आतंकी घुसपैठ की कोशिश में मारा गया. सेना के सतर्क जवानों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए इस कोशिश को असफल कर दिया.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दिया है. उन्होंने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन और गोलीबारी की स्थिति बनी हुई है.