लखनऊ मेट्रो विस्तार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, 34 किलोमीटर नए मार्ग से जुड़ेंगे ओल्ड सिटी के प्रमुख इलाके

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Lucknow Metro Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इनमें सबसे प्रमुख फैसला लखनऊ मेट्रो लाइन के विस्तार परियोजना को मंजूरी देना रहा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, ‘लखनऊ एक बड़ा शहर है और यहां मेट्रो की बहुत जरूरत है. इसलिए, लखनऊ मेट्रो के चरण 1बी को 5,801 करोड़ रुपये के निवेश से मंज़ूरी दी गई है.’

34 किलोमीटर तक मेट्रो विस्तार

इस परियोजना के तहत लखनऊ मेट्रो को 34 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ओल्ड लखनऊ के सभी प्रमुख क्षेत्रों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना है. मेट्रो के इस दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण इलाक़े शामिल होंगे, जिनमें:
  • कमर्शियल हब्स जैसे अमीनाबाद, याहियागंज, पांडेगंज और चौक
  • प्रमुख अस्पताल जैसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (मेडिकल कॉलेज)
  • बड़े पर्यटन स्थल जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, क्‍लॉक टॉवर और रूमी दरवाजा
  • साथ ही शहर की समृद्ध और ऐतिहासिक खाद्य संस्कृति को दर्शाने वाली मशहूर खाने-पीने की जगहें भी मेट्रो से जुड़ेंगी.

रोजाना 2 लाख अतिरिक्‍त यात्री 

केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि नए कॉरिडोर से रोजाना 2 लाख अतिरिक्त यात्रियों के आवागमन की उम्मीद है. साथ ही लखनऊ मेट्रो के चरण-1बी का पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर विस्तार पुराने शहर क्षेत्र में भीड़भाड़ का सामना करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए एक वरदान साबित होगा. उन्‍होंने ‘X’ पर लिखा, ‘मैं इस प्रगतिशील और जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मैं लखनऊ में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शहरी एवं आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त करता हूं.’
Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This