ट्रंप-पुतिन की मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, कहा- ‘भविष्य में एक बार फिर…’

Must Read

Trump Putin meeting : हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति के बीच मीटिंग होने वाली है. जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त को अलास्का में दोनों के मिलने की संभावना है. मीडिया रि‍पोर्ट के अनुसार इस मीटिंग में यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि रूस के साथ इसको लेकर डील करें, बता दें कि दोनों के बीच मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चौंकाने वाला बयान दिया है और कहा कि रूस के साथ 1 इंच भी जमीन का सौदा नहीं होगा.

जेलेंस्की ने दी चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि अगर रूस डोनबास क्षेत्र को छोड़ने के बदले सीजफायर पर राजी होने की बात करता है तो वह इससे साफ इनकार कर देगा. इसके साथ ही जेलेंस्की ने चेतावनी भी दी कि अगर ऐसा होता है तो भविष्य में एक बार फिर युद्ध की संभावना है.

शांति समझौते में कुछ क्षेत्रों की अदला बदली

वहीं दूसरी ओर ट्रंप दोनों देशों के बीच समझौते का खयाली पुलाव पका रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों देशों के बीच शांति समझौते में कुछ क्षेत्रों की अदला बदली हो सकती है. आशंका है कि सीजफायर के बदले पुतिन डोनबास के उन हिस्सों को छोड़ने की बाद कह सकते हैं जो कि यूक्रेन के कब्जे में है. ऐसे में खबर सामने सामने आयी है कि रूस अपनी सैन्य कार्रवाई नहीं रोक रहा है. उसने पूर्वी शहर डोब्रोपिलिया के पास अटैक किया है.

सीजफायर के बदले जमीन का सौदा- ट्रंप

जानकारी देते हुए बता दें कि डोनबास यूक्रेन का हिस्सा है, लेकिन आधे से ज्‍यादा क्षेत्र पर रूस कब्जा कर चुका है. हालांकि एक हिस्से पर अभी भी यूक्रेन का नियंत्रण है. ऐसे में रूस की रणनीति के हिसाब से यह काफी अहम क्षेत्र है और इसी वजह से पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन पूरा इलाका रूस को सौंप दे, लेकिन जेलेंस्की इसके सख्‍त खिलाफ है. इसी बीच ट्रंप और पुतिन की मीटिंग होने वाली है, जिसमें सीजफायर को लेकर बात होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने पहले ही यह कह दिया था कि सीजफायर के बदले जमीन का सौदा किया जा सकता है.

 

Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This