Odisha: आतंकवादी श्रीमंदिर को तोड़ देंगे… मिली आतंकी हमले की धमकी, दीवारों पर लिखे संदेश से मचा हड़कंप

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भुवनेश्वर: पुरी जगन्नाथ धाम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार की सुबह मंदिर के परिक्रमा मार्ग की दीवारों पर आतंकवादी हमले की धमकी से जुड़े हस्तलिखित संदेश पाए गए. इस संदेश से श्रद्धालुओं और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

मां बुढ़ी ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर लिखे मिले संदेश

सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरे ये संदेश बालीसाही स्थित मां बुढ़ी ठाकुरानी मंदिर की दीवारों पर दो स्थानों पर लिखे मिले. संदेश में लिखा था कि आतंकवादी श्रीमंदिर को तोड़ देंगे. मुझे फोन करो, नहीं तो विनाश होगा. इसके साथ कई मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिखा है.

प्रशासन ने तेज की मामले की जांच

वहां लगे एकाधिक डेकोरेटिव लाइट को भी तोड़ दिया गया है. इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह सचमुच आतंकी धमकी है या किसी की शरारत? आखिर किसी ने आतंकवादियों का नाम लेकर ऐसा क्यों लिखा? प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज

श्री मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सुरक्षा गार्डों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कहा है कि युद्ध स्तर पर जांच जारी है.

29 जुलाई को छुपा कैमरे के साथ पकड़ा गया था युवक

यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब 29 जुलाई को एक युवक को मंदिर में छुपा कैमरा लेकर पकड़ा गया था. वह अपने चश्मे में लगे विशेष लेंस से मंदिर की तस्वीरें और वीडियो बना रहा था, जो सीधे उसके मोबाइल में ट्रांसफर हो रहे थे.

10 दिनों में तीन लोगों से छिपे कैमरे जब्त

संदिग्ध गतिविधि देखने पर पुलिस ने बेहरण द्वार के पास उसे रोका था और कैमरा बरामद किया था. स्वतंत्र श्री मंदिर सुरक्षा बाहिनी ने आरोपी को सिंह द्वार थाने के हवाले कर दिया था. बीते 10 दिनों में तीन लोगों से छिपे कैमरे जब्त किए जा चुके हैं.

इसी क्रम में, एक सुरक्षा गार्ड ने पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पश्चिम बंगाल निवासी प्रितीश पाल को भी हिरासत में लिया है. उसे फिलहाल सिंह द्वार थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है.

अधिकारियों ने कहा

अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है, ताकि श्रीमंदिर की पवित्रता और सुरक्षा पर कोई आंच न आए.

Latest News

मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को बना रही उद्यमी

Varanasi: मोदी-योगी सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना युवाओं को उद्यमी बना रही है। सरकार छोटे खाद्य प्रसंस्करण...

More Articles Like This