3 दशक के बाद फिर से शुरू होगा भारत-चीन सीमा व्यापार, अमेरिकी टैरिफ के चलते सुधर रहे दोनों के संबंध

Must Read

India-China : पांच साल के गलवान हिंसा के बाद एक बाद फिर भारत और चीन व्यापार शुरू करने की चर्चा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काफी लंबे समय बाद दोनों देश लोकल लेवल पर बनी चीजों के सीमा व्यापार को फिर से शुरू करना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों एशियाई पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव को कम करने के प्रयास में ताजा कदम है.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों ने साझा सीमा पर तय बिंदुओं के जरिए कारोबार को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. जानकारी देते हुए बता दें कि यह मामला द्विपक्षीय चर्चा के अंतर्गत है और बातचीत के बाद ही इस पर कोई नतीजा निकलेगा.

दोनों देश सहयोग बढ़ाने को तैयार

चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से इस मामले को लेकर कहा गया कि भारत के साथ संवाद और सहयोग बढ़ाने को तैयार है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि काफी लंबे समय से भारत-चीन के बीच सीमा व्यापार ने दोनों देशों के बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई है.

कई देशों के मुकाबले भारत पर अधिक टैरिफ

ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका से भारत का रिश्‍ता बिगड़ने के कारण दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य होने का एक कारण हो. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत को टैरिफ लगाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कई बाकी देशों के मुकाबले बहुत अधिक टैरिफ रेट  है.

चीन के राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय मीटिंग

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इसी महीने चीन की यात्रा पर जाने वाले है. बता दें कि ये सात वर्षों में उनकी पहली चीन यात्रा होगी, जहां वे बीजिंग के नेतृत्व वाले क्षेत्रीय सुरक्षा समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे.

गलवान झड़प के बाद कारोबार में आई गिरावट

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच 3 दशकों से भी ज्यादा समय से बॉर्डर ट्रेड जारी है, जो 3 जगहों पर होता है. जिन चीजों का ट्रेड होता है, उनमें मसाले, कालीन, औषधीय पौधे, बिजली के उपकरण, लकड़ी का फर्नीचर, मवेशियों का चारा, मिट्टी के बर्तन और ऊन शामिल हैं. ऐसे में आँकड़ों के अनुसार 2017-2018 में ये कारोबार करीब 28 करोड़ रु का रहा था. लेकिन उस समय कोविड-19 के दौरान ये कारोबारी पॉइंट्स बंद कर दिए गए थे, उसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में तेज गिरावट आई.

  इसे भी पढ़ें :- लिएंडर के पिता वेस पेस का निधन, पार्किंसन रोग से पीड़ित थे महान हॉकी खिलाड़ी, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

युवक की गोली मारकर हत्या, बाइक पर घसीटते हुए कुछ दूर ले जाकर फेंका, मिली थी जान से मारने की धमकी!

Meerut: यूपी के मेरठ में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं बल्कि, उसे...

More Articles Like This