Independence Day 2025: तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया देश का कोना-कोना, आजादी के जश्न में लगा रहा चार चांद

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence Day 2025: आज 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सभी भारतवासी आजादी के इस पर्व को जोश से मना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ना केवल देशवासी, बल्कि देश की ऐतिहासिक इमारतें भी तिरंगे के रंग में रंगी नजर आईं.

राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर, लाल किला, राष्ट्रपति भवन तक सभी ऐतिहासिक इमारतें तिरंगे की रोशनी में चमचमाती नजर आईं. इन इमारतों को ऐसे भव्य तरीके से सजाया गया है कि हर भारतवासी इसकी तरफ आकर्षित हो रहे.

राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रंगा इंडिया गेट

राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट तिंरगे के रंग में रंगा नजर आया. आजादी के पर्व पर ये चार चांद लगा रहा है. इन नजारों को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है.

चमचमाती रोशनी से सजा संविधान सदन (Independence Day 2025) 

संविधान सदन को भी तिरंगा ध्वज के रंग में रंगा गया है. इसकी खूबसूरत लाइट्स हर किसी के अंदर देशभक्ति का जोश भर देंगी.

देखें, 15 अगस्त से पहले कैसे लाइटों से सजी संसद - dynamic facade lighting  in parliament house - Navbharat Times

मंत्रालय भवन भी लगा रहा चार चांद

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्रालय भवन भी तिरंगे के रंग की रोशनी से जगमगा रहा है.

तस्वीरों में: स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंबई में मंत्रालय भवन तिरंगे के रंग  में जगमगा उठा

12वीं बार PM Modi ने फहराया तिरंगा

बता दें कि इस साल पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.

PM Modi Independence Day Speech: Prime Minister Narendra Modi Breaks Indira  Gandhi's Record With 12 Consecutive Independence Day Speeches

ये भी पढ़ें- PM Modi ने 12वीं बार लाल किले पर किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस को बताया ‘140 करोड़ संकल्पों का महापर्व’

Latest News

लाल परेड ग्राउंड में सीएम मोहन यादव ने किया ध्वजारोहण, ऑपरेशन सिंदूर पर दिया बड़ा बयान

79th Independence Day : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता...

More Articles Like This