सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म जगत में पूरे किए 50 साल, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Modi wishes Rajinikanth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 साल पूरे करने पर उन्‍हें बधाई दी और उनके इस सफर को ऐतिहासिक करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि रजनीकांत के विविध किरदारों ने पीढ़ियों पर गहरी छाप छोड़ी है. भारतीय सिनेमा में उनका अमूल्य योगदान है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे अपने संदेश में कहा कि “रजनीकांत जी को सिनेमा जगत में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई. उनका सफर आइकॉनिक रहा है और उनके विविध किरदारों ने पीढ़ियों के लोगों के मन पर स्थायी प्रभाव डाला है.  आने वाले समय में उन्हें निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं.”

रजनीकांत ने पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं के जवाब में रजनीकांत ने भी ‘एक्स’ पर आभार जताया. उन्होंने लिखा, “ आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, आपके स्नेहपूर्ण संदेश के लिए मैं हृदय से आभारी हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे ऐसे नेता से शुभकामनाएं मिलीं, जिनका मैंने हमेशा उच्चतम सम्मान किया है. आपके स्नेहिल शब्दों के लिए धन्यवाद. जय हिंद. ”

बता दें कि अभिनेता रजनीकांत ने साल 1975 में फिल्म ‘अपूर्व रागांगल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और आज वो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. उन्‍होंने अपनी अनोखी शैली, बहुमुखी अभिनय और अपार लोकप्रियता के कारण उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है.

थलाइवर का फिल्मी सफर 160 से अधिक फिल्मों तक फैला

फैंस उन्हें ‘थलाइवर’ कहकर पुकारते हैं और उनका फिल्मी सफर 160 से अधिक फिल्मों तक फैला हुआ है. उन्होंने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.  उनकी फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और साथ ही उन्हें आलोचकों की सराहना भी मिली. पांच दशकों में उन्होंने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और वे आज भी देश के सबसे प्रभावशाली और प्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं.

इसे भी पढें:-भारत-इजरायल साझेदारी के सर्वश्रेष्ठ अध्याय अभी बाकी, पीएम नेतन्याहू बोले- दोनों देशों ने साथ मिलकर कई उपलब्धियां की हासिल

Latest News

चीन ने फिर अपने कारनामों से दुनिया को चौंकाया, अंतरिक्ष में क्यों भेजे थे चूहे, सामने आई वजह

China Space Science : अपने कारनामों से एक बार फिर चीन ने दुनिया को चौंका दिया है. कुछ ही...

More Articles Like This