King Cobra 18 Feet Viral Video: 18 फीट का जहरीला King Cobra! वीडियो देख बोले लोग – चमत्कार या चेतावनी?

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

King Cobra 18 Feet Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है. इस वीडियो में जो सांप दिखाई दे रहा है, वह कोई आम सांप नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे लंबा और सबसे ज़हरीला सांप— मलयेशियन किंग कोबरा है.

करीब 18 फीट लंबा यह खतरनाक सांप जैसे ही कैमरे में कैद हुआ, इंटरनेट पर तहलका मच गया. कुछ लोगों ने इसे चमत्कार बताया, तो कुछ ने इसे प्रकृति की सबसे डरावनी चेतावनी कहकर साझा किया.

किंग कोबरा को ‘सांपों का राजा’ क्यों कहा जाता है ?

वायरल वीडियो में एक युवक 18 फीट लंबे किंग कोबरा को अपने हाथों से संभाले हुए नजर आता है. सांप की चमचमाती काली-पीली त्वचा, फैली हुई फन जैसी पूंछ और विशाल शरीर देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.

किंग कोबरा को ‘सांपों का राजा’ यूं ही नहीं कहा जाता. यह न केवल दुनिया का सबसे लंबा ज़हरीला सांप है, बल्कि इसकी समझदारी, शिकार करने की अनोखी शैली और खतरनाक जहर इसे बाकी सांपों से अलग बनाते हैं.

सबसे दिलचस्प बात यह है कि किंग कोबरा दूसरे सांपों को भी अपना शिकार बनाता है. यही वजह है कि इसे ‘सांपों का राजा’ कहा जाता है.

इतना जहरीला कि एक हाथी को भी मार सकता है किंग कोबरा

विशेषज्ञों के अनुसार, मलयेशियन किंग कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि यह कुछ ही घंटों में एक वयस्क हाथी को भी मौत के घाट उतार सकता है. यह इसे धरती पर मौजूद सबसे जहरीले सांपों में से एक बनाता है.

हालांकि, किंग कोबरा आमतौर पर इंसानों से बचकर ही रहता है और तभी हमला करता है जब उसे ख़तरा महसूस होता है. यही नहीं, मादा किंग कोबरा अपनी प्रजाति में बेहद खास मानी जाती है, क्योंकि वह अपने अंडों की सुरक्षा के लिए बाकायदा घोंसला बनाती है और इस दौरान बेहद आक्रामक हो जाती है.

यह व्यवहार अन्य किसी भी सांप में नहीं देखा जाता और यही बात किंग कोबरा को सांपों की दुनिया में खास और खतरनाक बनाती है.

लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो जैसे ही X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया गया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल गए.

एक यूज़र ने हैरानी जताते हुए लिखा,
“ये तो किसी हॉलीवुड फिल्म का सीन लग रहा है!”

वहीं दूसरे ने टिप्पणी की,
“इतना विशाल और जहरीला सांप देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है.”

कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर डर, हैरानी और रोमांच की मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कुछ ने इसे प्रकृति की ताकत बताया, तो कुछ ने इसे देखकर सावधानी बरतने की चेतावनी दी.

यह भी पढ़े: हैदराबाद का खौफनाक कॉलेज: जहां कभी छात्र पढ़ते थे साइंस, अब भटकती हैं आत्माएं!

Latest News

Airtel Down: देश के कई शहरों में ठप हुई एयरटेल की सेवाएं, कॉल नहीं कर पा रहे यूजर्स

Airtel Down: देशभर के एयरटेल यूजर्स को आज नेटवर्क और इंटरनेट को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा...

More Articles Like This