हॉरर, एक्शन, थ्रिल से भरा है ‘थामा’ का टीजर, आयुष्मान-रश्मिका की दिखी जबरदस्त प्रेम कहानी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thama Teaser: मैडॉक फिल्म्स अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए मशहूर है. स्त्री’, ‘स्त्री 2’, और ‘भेड़िया’ जैसी सक्सेसफुल फिल्मों के बाद अब ये यूनिवर्स अपनी अगली फिल्म ‘थामा’ लेकर आ रहा है, जिसका मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन भी देखने को मिला. फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना लीड रोल में नजर आएंगे.

थ्रिल से भरपूर है Thama Teaser

फिल्म के टीजर की शुरुआत एक घने जंगल से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका एक साथ समय बिता रहे हैं. तभी बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?’ जिस पर रश्मिका जवाब देती है, ‘100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं.’ इसके बाद कहानी एक भयानक मोड़ लेती है. आयुष्मान और रश्मिका की प्रेम कहानी के बीच डरावने और थ्रिल से भरपूर सीन आते हैं. उनके साथ जंगल में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं घटती हैं. आयुष्मान जानवरों और खतरनाक ताकतों से लड़ते नजर आते हैं.

मलाइका अरोड़ा के डांस की झलक भी है

टीजर करीब 1 मिनट 49 सेकंड का है. ये कई ऐसे डरावने सीन से भरपूर है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सबसे खास बात ये हैं कि टीजर में बॉलीवुड की आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा के डांस की झलक देखने को मिली है. इसके अलावा वेब सीरीज ‘पंचायत’ के ‘प्रह्लाद चा’ यानी फैसल मलिक भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज एक्टर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

दीवाली के आसपास रिलीज होगी थामा

फिल्म के टीजर के आखिरी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खतरनाक लुक देखने को मिला है. जिसमें वो कहते हैं, ”पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने… चालू रखो.’ ये फिल्म रोमांस के साथ-साथ हॉरर, एक्शन, और थ्रिल का जबरदस्त तड़का है. इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने लिखा, “ना डर कभी इतना शक्तिशाली था, और ना प्यार कभी इतना खूनी.” बता दें कि ये फिल्म दीवाली के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का निधन, 91 की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest News

Asia Cup T20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्‍तान, जसप्रीत बुमराह को लेकर भी सस्‍पेंस खत्‍म

Asia Cup T20: एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. इस बार सूर्यकुमार...

More Articles Like This