CM Rekha Gupta पर हुए हमले की आतिशी ने की निंदा, बोलीं- लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री आवास के अधिकारियों के मुताबिक, जब रेखा गुप्ता जन सुनवाई कर रही थी. उसी दौरान वहां एक शख्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. तभी उसने सीएम को पर हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी शख्स को हिरासत में लिया गया है. वहीं, अब दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया

CM Rekha Gupta पर हुए हमले की निंदी की

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता संग हुए इस हादसे को लेकर आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में आतिशी ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. आतिशी ने आगे कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

आरोपी शख्स को हिरासत में लिया गया

दरअसल, सीएम पर ये हमला तब हुआ, जब वो जन सुनवाई कर रही थी. उसी दौरान वहां एक शख्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. तभी उसने सीएम पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया. जिससे सीएम जमीन पर गिर गई. इसके बाद तुरंत सीएम को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई. फिलहाल आरोपी शख्स को हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली बीजेपी ने की घटना की निंदा

दिल्ली मुख्यमंत्री पर हमला करने वाले आरोपी शख्स की उम्र 35 साल बताई जा रही. इस घटना की दिल्ली भाजपा ने कड़ी निंदा की है. भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुझे लगता है कि रेखा गुप्ता पर हमले की यह कोशिश जन सुनवाई को डीरेल करने की मंशा से की गई है.

हमले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं

मुख्यमंत्री पर हुए इस हमले (CM Rekha Gupta Attacked) की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल रेखा गुप्ता चिकित्सा निगरानी में हैं. इस घटना को लेकर आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें- Delhi CM रेखा गुप्ता पर हमला, पुलिस अफसरों में मचा हड़कंप

Latest News

शास्त्रीय और पौराणिक विषयों को सरकारी और निजी विद्यालयों के कोर्स में अनिवार्य रूप से करें शामिल: डॉ दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शास्त्रीय और पौराणिक विषयों को सरकारी और...

More Articles Like This