Khatu Shyam Chalisa: खाटू श्याम चालीसा का चमत्कारी प्रभाव– जानें पाठ के लाभ

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Khatu Shyam Chalisa Lyrics: महाभारत युद्ध के समय, भगवान श्रीकृष्ण बर्बरीक के त्याग और बलिदान से अत्यंत प्रसन्न हुए थे. उन्होंने वरदान दिया कि कलयुग में उनकी पूजा श्याम नाम से होगी. चूँकि श्रीकृष्ण का एक नाम श्याम है, इसलिए भीम के पौत्र बर्बरीक को आज हम खाटू श्याम के नाम से जानते हैं. राजस्थान के सीकर ज़िले में स्थित बाबा खाटू श्याम का प्रसिद्ध मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहाँ सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

बाबा खाटू श्याम को प्रसन्न करने के लिए श्री खाटू श्याम चालीसा का पाठ विशेष महत्व रखता है. मान्‍यता है कि इस चालीसा का पाठ करने से भक्त की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस लेख में श्याम जी की चालीसा के साथ ही इसके लाभ के बारे में भी हम आपको जानकारी देंगे.

श्री खाटू श्याम चालीसा

दोहा

श्री गुरु चरणन ध्यान धर, सुमीर सच्चिदानंद।

श्याम चालीसा बणत है, रच चौपाई छंद॥

चालीसा

श्याम-श्याम भजि बारंबारा।

सहज ही हो भवसागर पारा॥

इन सम देव न दूजा कोई।

दिन दयालु न दाता होई॥

भीम सुपुत्र अहिलावाती जाया।

कही भीम का पौत्र कहलाया॥

यह सब कथा कही कल्पांतर।

तनिक न मानो इसमें अंतर॥

बर्बरीक विष्णु अवतारा।

भक्तन हेतु मनुज तन धारा॥

बासुदेव देवकी प्यारे।

जसुमति मैया नंद दुलारे॥

मधुसूदन गोपाल मुरारी।

वृजकिशोर गोवर्धन धारी॥

सियाराम श्री हरि गोबिंदा।

दिनपाल श्री बाल मुकुंदा॥

दामोदर रण छोड़ बिहारी।

नाथ द्वारिकाधीश खरारी॥

राधाबल्लभ रुक्मणि कंता।

गोपी बल्लभ कंस हनंता॥

मनमोहन चित चोर कहाए।

माखन चोरि-चारि कर खाए॥

मुरलीधर यदुपति घनश्यामा।

कृष्ण पतित पावन अभिरामा॥

मायापति लक्ष्मीपति ईशा।

पुरुषोत्तम केशव जगदीशा॥

विश्वपति जय भुवन पसारा।

दीनबंधु भक्तन रखवारा॥

प्रभु का भेद न कोई पाया।

शेष महेश थके मुनिराया॥

नारद शारद ऋषि योगिंदरर।

श्याम-श्याम सब रटत निरंतर॥

कवि कोदी करी कनन गिनंता।

नाम अपार अथाह अनंता॥

हर सृष्टी हर सुग में भाई।

ये अवतार भक्त सुखदाई॥

ह्रदय माहि करि देखु विचारा।

श्याम भजे तो हो निस्तारा॥

कौर पढ़ावत गणिका तारी।

भीलनी की भक्ति बलिहारी॥

सती अहिल्या गौतम नारी।

भई श्रापवश शिला दुलारी॥

श्याम चरण रज चित लाई।

पहुंची पति लोक में जाही॥

अजामिल अरु सदन कसाई।

नाम प्रताप परम गति पाई॥

जाके श्याम नाम अधारा।

सुख लहहि दुःख दूर हो सारा॥

श्याम सलोवन है अति सुंदर।

मोर मुकुट सिर तन पीतांबर॥

गले बैजंती माल सुहाई।

छवि अनूप भक्तन मान भाई॥

श्याम-श्याम सुमिरहु दिन-राती।

श्याम दुपहरि कर परभाती॥

श्याम सारथी जिस रथ के।

रोड़े दूर होए उस पथ के॥

श्याम भक्त न कही पर हारा।

भीर परि तब श्याम पुकारा॥

रसना श्याम नाम रस पी ले।

जी ले श्याम नाम के ही ले॥

संसारी सुख भोग मिलेगा।

अंत श्याम सुख योग मिलेगा॥

श्याम प्रभु हैं तन के काले।

मन के गोरे भोले-भाले॥

श्याम संत भक्तन हितकारी।

रोग-दोष अध नाशे भारी॥

प्रेम सहित जब नाम पुकारा।

भक्त लगत श्याम को प्यारा॥

खाटू में हैं मथुरावासी।

पारब्रह्म पूर्ण अविनाशी॥

सुधा तान भरि मुरली बजाई।

चहु दिशि जहां सुनी पाई॥

वृद्ध-बाल जेते नारि नर।

मुग्ध भये सुनि बंशी स्वर॥

हड़बड़ कर सब पहुंचे जाई।

खाटू में जहां श्याम कन्हाई॥

जिसने श्याम स्वरूप निहारा।

भव भय से पाया छुटकारा॥

दोहा

श्याम सलोने संवारे, बर्बरीक तनुधार।

इच्छा पूर्ण भक्त की, करो न लाओ बार॥

खाटू श्याम चालीसा पाठ के लाभ

  • खाटू श्याम जी की चालीसा का पाठ करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.
  • यह पाठ धन-धान्य की प्राप्ति और जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है.
  • नियमित पाठ से ज्ञान, बल और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
  • परिवार और कुल के कल्याण के लिए भी खाटू श्याम जी की पूजा और चालीसा का पाठ अत्यंत शुभ माना गया है.

माना जाता है कि जो श्रद्धा और विश्वास के साथ खाटू श्याम बाबा का स्मरण करते हैं, बाबा स्वयं उनके जीवन की कठिनाइयाँ दूर कर उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं.

Download Khatu Shyam Chalisa PDF

Latest News

पीएम मोदी ने बिहार में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, ऑपेरशन सिंदूर को लेकर बोले…

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर है. जानकारी देते हुए बता दें...

More Articles Like This