Sea Cargo Ship : आज दिनों में अगर आप ऐसी सोच रखते हैं कि लूट केवल गली मोहल्लों या चौक चौराहों पर ही होती है तो आप गलत हैं. बता दें कि दुनिया के हर कोने में लुटेरे पाए जाते हैं, यहां तक की पानी के अंदर भी. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक समुद्री जहाज को लूटने की कोशिश की जा रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि उन जहाजों पर तैनात गार्ड्स ने इन लुटेरों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया और वो सीधे परलोक सिधार गए. इसके साथ ही बता दें कि पानी में कोई अपना कोई पराया नहीं, पानी का कानून कहता है जिसने पहले वार किया वही जिंदगी की जंग जीत जाएगा.
लुटेरों पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाया गया कि एक समुद्री मालवाहक जहाज पानी में अपनी रफ्तार से तैर रहा है. तभी उन पर तैनात गार्ड्स को तेजी से आगे बढ़ते हुई एक बोट दिखाई देती है जिस पर समुद्री लुटेरे सवार हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि जहाज वाले भी अपनी पूरी तैयारी से चलते हैं. जहाज पर मौजूद कमांडो अपने हथियारों से लुटेरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और समुद्र को कब्रिस्तान बना दिया. बोट में इतना जोर से धमाका होता है कि उनके चिथड़े उड़ जाते हैं. ये धमाका होने के बाद आसपास केवल धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था.
बोट को देखकर ब्लैक कमांडो सतर्क
वायरल हो रहे वीडियों में साफ देख सकते हैं कि जहाज पर कई सारे ब्लैक कमांडो लुटेरों की बोट को देखकर एक दम सतर्क हो जाते हैं और उनके नजदीक आने का इंतजार करते हैं. जैसे ही वो लुटेरे नजदीक पहुंचते हैं उन पर गोलियां बरसाना चालू कर देते हैं. जिसे देखने के बाद यूजर्स अब तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं जो कि वीडियो से ज्यादा वायरल है.
यूजर्स ने कहा- कब्रिस्तान बना डाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो Tejpal Singh Dhaliwal नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक लाखों लोग ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा…बहुत अच्छा किया, एक बार में ही कब्रिस्तान बना डाला. दूसरे यूजर ने लिखा…लुटेरों ने सोचा भी नहीं होगा कि जहाज में उनके बाप बैठे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें :- भारत से पंगा लेकर अपने ही लोगों के बीच घिरे ट्रंप, पूर्व NSA ने कहा- भविष्य में घातक…