पूर्वांचल के चार महत्वपूर्ण जिलों के उत्पाद इंटरनेशनल ट्रेड शो में लोकल से ग्लोबल होने को तैयार है। योगी सरकार हैंडीक्राफ्ट ,एमएसएमई और नए निर्यातकों को अपना उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का सुनहरा मौका दे रही है। वाराणसी मंडल से ओडीओपी, नए निर्यातकों ,एमएसएमई के 63 उद्यमियों से अधिक ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में अपने उत्पादों के शोकेस करने के लिए पंजीकरण करा लिया है। उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 25 से 29 सितंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहा है।
उद्योग विभाग के अपर आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी,जौनपुर,गाजीपुर, और चंदौली से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 37 हस्तशिल्प वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के ,15 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के और 11 नए निर्यातक बनारसी सिल्क साड़ी तथा कालीन उद्योग से जुड़े उद्यमी शामिल हो रहे है। उद्योग विभाग में अभी तक कूल 63 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वर्ष 2020 से निर्यात करने वाले उद्यमियों को नए निर्यातकों की श्रेणी में रखा गया है।
यूपीआईटीएस में वाराणसी मंडल से प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों की संख्या
वाराणसी -51
जौनपुर -5
चंदौली-4
ग़ाज़ीपुर-3