हाजीपुरः बिहार से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर आरजेडी नेता की हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल करते हुए अपराधियों की तलाश में जुटी है.
हाजीपुर के लिए बुलेट से निकले थे शिव शंकर सिंह
जानकारी के अनुसार, सनसनी फैलाने वाली ये वारदात हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली चौक के पास हुई. बताया जा रहा है कि बिदुपुर के भैरोपुर निवसी आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह रात में बुलेट पर सवार होकर हाजीपुर शहर के लिए निकले थे.
घर से एक किमी दूर बदमाशों ने मारी गोली
वह रात करीब 11 बजे घर से करीब एक किलोमीटर दूर बिदुपुर थाना इलाके के पकौली चौक के पास थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश आए और घेरकर बुलेट को रुकवा दिया. इसके बाद एक के बाद एक चार गोलियां शिवशंकर सिंह के शरीर में उतार दिया. गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. बताया गया है कि शिव शंकर सिंह राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रखंड महासचिव थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया
इस संबंध में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि आरजेडी नेता की हत्या हुई है. शिव शंकर सिंह को चार गोलियां लगी हैं. घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों से कुछ जानकारी ली गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.