एयरशो की रिहर्सल में F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Must Read

Warsaw: पोलैंड की वायुसेना का एक F-16 फाइटर जेट रिहर्सल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई. पोलैंड में होने वाले रादोम एयरशो से पहले रिहर्सल के दौरान यह हादसा हुआ. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक- कम्यश ने हादसे पर गहरा शोक जताया है. हादसे के बाद रादोम एयरशो रद्द कर दिया गया है.

पायलट को विमान से बाहर निकलने का भी नहीं मिल पाया मौका

सेना के बयान में कहा गया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब फाइटर जेट एक मुश्किल हवाई करतब का अभ्यास कर रहा था. पायलट नाटो की एलिट टाइगर डेमो एयर यूनिट से जुड़ा था. हादसे के दौरान उसे विमान से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया. पोलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान ने बैरल रोल जैसी एरोबेटिक मूवमेंट की कोशिश की थी. लेकिन, अचानक फाइटर जेट बेकाबू हो गया और उसका नियंत्रण जेट से हट गया.

हादसे से रनवे को भी पहुंचा भारी नुकसान

जिसके बाद लड़ाकू विमान सीधे जमीन पर आ गिरा और एक धमाके से उसमें आग लग गई. पायलट को इस दौरान जेट से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से रनवे को भी भारी नुकसान पहुंचा है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने घटना पर दुःख जताया है. लिखा कि F-16 विमान हादसे में पोलिश पायलट शहीद हुए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार और प्रियजनों को मैं दिल से संवेदनाएं प्रकट करता हूं. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं.

मैं उन्हें नमन करता हूं…

वहीं F-16 क्रैश होने और पायलट की मौत के बाद देश के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक- कम्यश ने भी गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि F-16 विमान दुर्घटना में पोलिश सेना के एक पायलट की मौत हो गई. वो एक ऐसे अधिकारी थे जो हमेशा मातृभूकि की सेवा के लिए समर्पण और साहस दिखाते थे. मैं उन्हें नमन करता हूं और परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. यह वायुसेना और पूरी पोलिश सेना के लिए बड़ी क्षति है.

इसे भी पढ़ें. दिग्गज मराठी एक्टर बाल कर्वे का निधन, हाल ही में मनाया था अपना 95वां बर्थडे

 

Latest News

जापान में PM Modi को तोहफे में मिली ‘दारुमा’ गुड़िया, जानें इसकी खासियत

PM Modi Japan Visit: आज 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे हैं. वो दो दिन के आधिकारिक...

More Articles Like This