पीएम मोदी जापान से लाएंगे भारत के लिए बड़े तोहफे, बुलेट ट्रेन के साथ…

Must Read

PM Modi : पीएम मोदी का जापान दौरा काफी खास होने वाला है. बता दें कि पीएम मोदी जापान दौरे पर प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ मीटिंग करेंगे. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पीएम मोदी बुलेट ट्रेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर्स जैसी नई तकनीकों में सहयोग में वृद्धि के मसले पर भी चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि इसमें क्वाड भी एजेंडे का हिस्सा होगा.

जापान के पीएम के साथ शिखर वार्ता

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 29 अगस्त को टोक्यो पहुंचे. ऐसे में वे जापान के पीएम के साथ शिखर वार्ता करेंगे. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं. इसके साथ ही वे जापान के पीएम के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए शाम को व्यापक चर्चा करेंगे.”

बुलेट ट्रेन के साथ इस पर भी होगी बात

वर्तमान समय में भारत में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की काफी चर्चा रही है. जानकारी देते हुए बता दें कि इस इस हाई-स्पीड ट्रेन का प्रोजेक्ट भी शुरू हो चुका है. ऐसे में इस प्रोजेक्‍ट को लेकर जापान की इसमें कैसे भूमिका बन सकती है, इस पर भी चर्चा करेंगे. बता दें कि‍ इस मुलाकात के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर और ऊर्जा क्षेत्र को लेकर भी बात हो सकती है.

जापान यात्रा को लेकर बोले प्रधानमंत्री

इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने दोनों देश विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के अगले चरण को आकार देने पर ध्यान देंगे. इसके साथ ही आर्थिक और निवेश संबंधों के दायरे को और बढ़ाने, AI और सेमीकंडक्टर्स जैसी उभरती तकनीकों में सहयोग आगे बढ़ाने पर जोर रहेगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने का भी पूर्ण अवसर मिलेगा.

चीन दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

ऐसे में जानकारी देते हुए बता दें कि जापान के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त से दो दिवसीय यात्रा पर चीन के शहर तियानजिन जाएंगे और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पीएम मोदी के साथ वार्ता भी करेंगे, जिसमें पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आगे के कदमों पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें :- यूक्रेन के लिए रूस बना काल, जमीन और हवा के बाद अब समंदर को किया टारगेट

Latest News

जल संरक्षण के लिए भारत में लाई जा रही हैं दूसरे देशों की नई और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी: शिवानी घोडावत

जल और अपशिष्ट जल प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले मार्केटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर अर्थ वॉटर फाउंडेशन की फाउंडिंग...

More Articles Like This